बाड़मेर. राजस्थान में शुक्रवार को कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के चौहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल ने स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जब गैस सिलेंडर की रेट 380 रुपए थी. उस समय मंत्री महोदय सर पर खाली गैस का सिलेंडर लेकर घूम रही थी. आज वह मंत्री महोदय कहां पर चली गई है. जब गैस सिलेंडर की रेट इतनी बढ़ गई है जवाब देना चाहिए स्मृति ईरानी को.
कांग्रेस के विधायक पदमाराम मेघवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से यूपी के समय पेट्रोल-डीजल के भाव थे. उस समय बीजेपी हल्ला बोल रही थी और सड़कों पर उतर रही थी. अब वहीं बीजेपी जवाब दें कि जब क्रूड ऑयल की रेट इतनी घट गई है तो पेट्रोल-डीजल की रेट क्यों बढ़ाई जा रही है.
पढ़ें: धौलपुर: पंचायत समिति विकास अधिकारी ने किया COVID-19 टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
साथ ही महंगाई को लेकर भी पदमाराम मेघवाल ने जमकर निशाना साधा. पदमाराम मेघवाल ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार ने धर्म, जाति के नाम पर राजनीति करके लोगों को गुमराह किया है. अब समय आ गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जवाब दें. गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस की विधायक पदमाराम मेघवाल अपने विधानसभा चोहटन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल पंप के आगे धरने पर बैठे थे. इस दौरान वे जमकर मोदी सरकार पर भड़ास निकालते नजर आए.
तारानगर में विधायक नरेंद्र बुडानिया के नेतृत्व में किया गया विरोध-प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर विधायक नरेंद्र बुडानिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदारशहर रोड़ पर स्थित पेट्रोलपंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बढ़े दामों का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रानीवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को रानीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकड़ पेट्रोल पंप पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
सिवाना कस्बे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों और महंगाई को लेकर कस्बे के मोकलसर रोड स्थित पेट्रोल पंप के आगे धरना किया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सिवाना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
सिरोही में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को सिरोही जिले में कई जगह बढ़ते पेट्रोल - डीजल के दाम और महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया. सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के जमकर नारेबाजी की.
रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
अलवर जिले के रामगढ़ में पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनचंदा पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. बड़ौदा कस्बे में विधायक साफिया जुबेर खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
नीमकाथाना में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर किया विरोध प्रदर्शन
सीकर जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
राजाखेड़ा में कांग्रेसी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों पर किया प्रदर्शन
जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार को कांग्रेसी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने हाथों में होडिंग्स लेकर एक स्थानीय पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति रानीवाड़ा परिसर में स्थित वीसी हॉल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना द्वितीय के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.