ETV Bharat / state

बाड़मेर में गायों की सेवा कर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन मना रहे 68वां जन्मदिन

कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को बाड़मेर में अपना 68वां जन्मदिन गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर मनाया. इस मौके पर उन्होंने गौशालाओं को 6.25 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी. इस दौरान रक्तदान शिविर और पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

Congress MLA Mevaram Jain, बाड़मेर न्यूज़
बाड़मेर में अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:35 PM IST

बाड़मेर. कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन रविवार को 68 वां जन्मदिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम लोग बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, विधायक मेवाराम जैन ने नंदी गौशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया. साथ ही नंदी गौशाला को 5 लाख रुपये और बाड़मेर की 5 अन्य गौशालाओं को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक दिए.

कांग्रेस मेवाराम जैन के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसक बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरान रक्तदान शिविर और पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर आयोजित हो रहे हैं.

बाड़मेर में अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन

पढ़ें: राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग

विधायक मेवाराम जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से संकट है. हम सबको मिलकर इस संकट का मुकाबला करना है और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही कोई भी व्यक्ति और पशु-पक्षी भूखा ना रहे, इस दिशा में मिलकर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार द्वारा जारी अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करें.

साथ ही विधायक जैन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर और पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम कर कार्यकर्ता और शुभचिंतक जन्मदिन मना रहे हैं. इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. इसी के साथ विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि उन्होंने नंदी गौशाला में 5 लाख रुपये और बाड़मेर की 5 अन्य गौशालाओं को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक दिए हैं. वहीं, सिणधरी के जैन समाज के बंधुओं ने मुक बधिर पशुओं के लिए हरा चारा गुड़ और कबूतरों के लिए दाना देकर जन्म दिवस मनाया. कांग्रेस नेता देवीचंद ने बताया की बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की एक छोटे से वार्ड पंच के पद से राजनीति की शुरुआत हुई और सरपंच, सभापति फिर तीन बार लगातार विधायक बने.

बाड़मेर. कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन रविवार को 68 वां जन्मदिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम लोग बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, विधायक मेवाराम जैन ने नंदी गौशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया. साथ ही नंदी गौशाला को 5 लाख रुपये और बाड़मेर की 5 अन्य गौशालाओं को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक दिए.

कांग्रेस मेवाराम जैन के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसक बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरान रक्तदान शिविर और पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर आयोजित हो रहे हैं.

बाड़मेर में अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन

पढ़ें: राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग

विधायक मेवाराम जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से संकट है. हम सबको मिलकर इस संकट का मुकाबला करना है और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही कोई भी व्यक्ति और पशु-पक्षी भूखा ना रहे, इस दिशा में मिलकर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार द्वारा जारी अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करें.

साथ ही विधायक जैन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर और पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम कर कार्यकर्ता और शुभचिंतक जन्मदिन मना रहे हैं. इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. इसी के साथ विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि उन्होंने नंदी गौशाला में 5 लाख रुपये और बाड़मेर की 5 अन्य गौशालाओं को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक दिए हैं. वहीं, सिणधरी के जैन समाज के बंधुओं ने मुक बधिर पशुओं के लिए हरा चारा गुड़ और कबूतरों के लिए दाना देकर जन्म दिवस मनाया. कांग्रेस नेता देवीचंद ने बताया की बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की एक छोटे से वार्ड पंच के पद से राजनीति की शुरुआत हुई और सरपंच, सभापति फिर तीन बार लगातार विधायक बने.

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.