खंडेला (सीकर). सीकर के खंडेला में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने उपखंड कार्यालय, राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं और सफाई को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
निरीक्षण के दौरान राजकीय चिकित्सालय के लेबर रूम और जांच रूम सहित संपूर्ण चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने से पहले जिला कलेक्टर ने ब्लॉक के सभी अधिकारियों की उपखंड अधिकारी के कार्यालय में मीटिंग भी ली. जिसमें सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. उसके बाद सबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
पढ़ें- सीकर: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन करेगा सख्ती...
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक में कोरोना संक्रमण पर विस्तार से चर्चा की गई है. साथ ही अधिकारियों को मिलकर कार्य करने की बात पर जोर दिया है. सैंपल देने वाले व्यक्ति आराम से बाहर घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, जो की गंभीर विषय है.
पढ़ें- सीकर: 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 820 पर
इस मामले में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सैंपल देने वाले व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन किया जाए. यदि व्यक्ति नहीं मानें तो उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए और जरूरत होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाए. कोरोना संक्रमण को लेकर अधिक से अधिक सैंपल लेने की बात कही गई. जिससे इस संक्रमण से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके. संक्रमण को लेकर सभी ब्लॉक के अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा.
राजकीय चिकित्सालय के लेबर रूम और जांच लेब और सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सफाई टेंडर प्रक्रिया जारी करने की मांग को लेकर टेंडर प्राप्त इच्छुक व्यक्तियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द टेंडर जारी करने की मांग की है. कलेक्टर ने सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात पर भी जोर दिया.