बाड़मेर. बाड़मेर जिले में नाबालिग बच्ची का जबरन शादी कर शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाल आयोग में शिकायत के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में संज्ञान (Children Commission on Barmer rape case) लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले में बाल आयोग ने एसपी से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार बाल आयोग को एक शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया कि चौहटन निवासी नाबालिग लड़की की मां की मृत्यु 2019 में हो गई थी. कुछ समय बाद ही पिता ने नाबालिग की शादी रामसर के एक युवक से कर दी. आरोप है कि युवक मंदबुद्धि था और इसका फायदा उठाकर ससुर और देवर नाबालिग का देह शोषण कर रहे थे.
इस मामले में बाल आयोग ने बाड़मेर सीडब्ल्यूसी सहित पुलिस को पत्र लिखकर 20 तारीख तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. रामसर थाना अधिकारी सहीराम के अनुसार बाल आयोग के निर्देश पर नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया. नाबालिग के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हालांकि इस मामले में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष चेतनराम चौधरी का कहना है कि शिकायत के आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बाल आयोग ने संज्ञान भी लिया है. यह बात शिकायत में कही गई है कि बालिका नाबालिग है और पैसे लेकर उसका विवाह किया गया है, जहां उस पर अत्याचार किये जा रहे हैं. बालिका के पास आयु संंबंधी कोई दस्तावेज नहीं है, बालिका यह भी कह रही है कि उसने मर्जी से शादी की है और ससुराल में खुश है.
चेतनराम ने कहा कि फिर भी शिकायत के आधार पर लड़की का मेडिकल कराके आयु जानने और शिकायत के तथ्यों की सही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है. बाड़मेर पुलिस को इस मामले में एक पत्र लिखा था. शनिवार को रामसर पुलिस ने नाबालिग बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया है.