चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन कस्बे में दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद आसपास के सौ मीटर की परिधि में कर्फ्यू लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस जोन में आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी किए गए है.
वहीं, एसडीएम वीरमाराम ने कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी एवं पुलिस टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने के साथ ही घरों में रहने की हिदायत दी है. साथ ही कहा कि कस्बे के दो युवकों की रविवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी, उसके बाद आमजन में भी डर का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों पॉजिटिव के सीधे सम्पर्क में आए लोगों से अपना कोरोना जांच करवाने की अपील की.
कोरोना के बढ़ते मामले पर नगर परिषद करवा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव
बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार शाम से ही बाड़मेर शहर और उसके आस-पास के क्षेत्र में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. जिससे कि इस संक्रमण की चेन को रोका जा सके. लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा है तो नगर परिषद ने पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने का काम शुरू कर दिया है.