बाड़मेर. जिले में कोरोना महामारी के दौर के बीच दुबई में भारत के व्यवसायी पृथ्वीराज सिंह कोलू ने बाड़मेर अस्पताल में नवीन 25 बेड आईसीयू वार्ड बनाने की घोषणा की है. सोमवार को भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू के प्रतिनिधि स्वरूप सिंह उण्डू व प्रीतम सिंह भुरटिया ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर इसकी सहमति जाहिर की. बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इसे सराहनीय पहल बताया. विधायक ने भामाशाह का आभार जताया.
कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में जहां चिकित्सा व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगी हैं. इस बीच दुबई में राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले उद्यमी भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू ने अपने गृह जिले बाड़मेर के अस्पताल में 25 बेड के आईसीयू वार्ड बनाने की घोषणा की है. उनके प्रतिनिधि स्वरूप सिंह उण्डू व प्रीतमसिंह भुरटिया ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर इसकी सहमति जाहिर की.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि संकट के दौर में आज बाड़मेर जिले के लिए खुशी का दिन है. जहां राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में ऑक्सीजन से लेकर अन्य चिकित्सकीय उपकरणों उपलब्धता को लेकर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू ने जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े भामाशाह के रूप में आगे आते हुए राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में नवीन 25 बेड के आईसीयू यूनिट स्थापित करने हेतु एक करोड़ की राशि देने की घोषणा कर संकट के इस समय में आमजन की जिंदगी बचाने का भागीरथी कार्य किया है.
बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने कोरोना महामारी के इस दौर में भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू द्वारा जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड बनाने के की पहल को सराहनीय बताया. भामाशाह के प्रतिनिधि स्वरूप सिंह उण्डू ने बताया कि बाड़मेर जिले के कोलू गांव निवासी पृथ्वीराज सिंह कोलू जिनका विदेश में काम चल रहा है. ऐसे में देश सहित बाड़मेर में आई इस आपदा में अपने गृह जिले वासियों की मदद के लिए विधायक मेवाराम जैन के समक्ष अपनी बात रखी. जिसके बाद विधायक और जिला प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से वार्ता कर बताया कि आईसीयू वार्ड की सबसे पहली जरूरत बताया. जिस पर उद्यमी भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू ने आईसीयू वार्ड के लिए एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है.
बता दें कि बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आईसीयू में 25 बेड मल्टी पैरा मॉनिटर सेंट्रल एसी सहित तमाम उपकरण भामाशाह द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिसकी लागत 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. वहीं आगामी 20 से 25 दिनों में यह आईसीयू वार्ड तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू बाड़मेर जिले में जब भी आपदा आई चाहे 2006 में कवास में बाढ़ हो या फिर कोविड की पहली लहर में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन भेंट की थी. ऐसे में एक बार फिर उद्यमी पृथ्वीराज सिंह कोलू अपने गृह जिले वासियों के लिए संकटमोचक बनकर भामाशाह के रूप में सामने आए हैं.