सिवाना (बाड़मेर). समदड़ी कस्बे में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के 2 साल पूरे होने पर सरकार पर कई आरोप लगाए. भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने 2 साल में कुछ भी काम नहीं किया है. उन्होंने जनता को बरगलाने का काम किया है. कांग्रेस सरकार और पार्टी के लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहे हैं.
भायल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी झूठी उपलब्धियां का जनता के सामने बखान कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक होने के चलते उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों को बंद कर दिया गया है. सिवाना के विकास की तरफ गहलोत सरकार बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है. सरकार इस इलाके के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि किसानों के बिजली बिल बढ़कर आ रहे हैं, लाखों रुपए के किसानों के बिल आने के कारण किसान परेशान हैं. अगर सरकार जल्द ही बिजली बिल माफ नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने सिवाना में पंचायती राज चुनाव में भाजपा का बोर्ड नहीं बनने पर कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद का जहर घोल कर वोट लिए हैं. समदड़ी में पूर्ण बहुमत से बोर्ड बनने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और जिला प्रमुख की सीट को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता चंद रुपयों में बिक जाते हैं,जिसके कारण पार्टी को नुकसान होता है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत होने के बावजूद भी जिला प्रमुख नहीं बना पाए. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है, पाली जिले की औद्योगिक इकाइयों द्वारा लूनी नदी में हर वर्ष छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी, जिसको लेकर पॉल्यूशन बोर्ड में ज्ञापन सौंपा गया है. अगर समस्या का जल्द ही निस्तारण नहीं किया गया तो वो किसानों और जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.