बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस को लेकर आम जन में जागरूकता लाने के लिए उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित सेवाएं उपलब्ध करावाने के लिए निर्देशित किया गया.
बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जिले के श्री माता राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल, जैन तीर्थ नाकोड़ा, पार्श्वनाथ मेवानगर, ब्रह्माजी मंदिर संस्थान आसोतरा, रणछोड़राय खेड़ मंदिर, वॉटर पोल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट, बालोतरा और जसोल परियोजना प्रबन्धक, राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड सांभरा को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है.
साथ ही चिकित्सा अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी गई. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से अनावश्यक भयभीत नहीं हो. इसके बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों और सुरक्षा के उपायों का पालन करें. अस्वस्थ्य होने पर नजदीकी चिकित्सालय या स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर स्वास्थ्य की जांच कराएं.
पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात, सेनिटाइजर से हाथ धोकर दिया यह संदेश
राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए कार्यालय परिसर और मंदिर संस्थान, जहां भीड़ की संभावना अधिक रहती है. वहां फर्श, रेलिंग, दरवाजे, खिड़कियां, बेंचेज इत्यादि को प्रतिदिन 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्युशन से साफ किया जा रहा है.
साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने के साथ ही लोगों को वायरस से संक्रमण रोकने के संबंध में जागरूक करने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.