बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 जून को बाड़मेर दौरे पर आए थे. इस दौरान महंगाई राहत कैम्प में बाड़मेर की विमला बृजवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विमला बृजवाल को इंटरनेट पैक के साथ मोबाइल फोन देने का वादा किया था. इसके तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किया गया वादा पूरा हुआ.
महंगाई राहत कैम्प में विमला से किया था वादा : बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने विमला बृजवाल को इंटरनेट पैक के साथ मोबाइल भेंट किया. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की ओर से विमला बृजवाल के सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए एक वर्ष डाटा प्लान सहित मोबाइल देकर सम्मानित किया गया. 2 जून को आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत कैम्प में बिमला बृजवाल सीएम अशोक गहलोत से मिली थी. उसने सरकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया.
जिला कलेक्टर ने मोबाइल फोन सौंपा : प्राप्त योजनाओं के प्रति बिमला की जागरुकता देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने मोबाइल फोन देने का वादा किया था. साथ ही मुख्यमंत्री ने विमला की तस्वीर को भी फेसबुक पेज पर शेयर किया था. जिला कलेक्टर पुरोहित की ओर से विमला बृजवाल को मोबाइल सौंपा गया. इस दौरान विमला बृजवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के जरिए मोबाइल फोन प्राप्त हुआ है. इसके लिए उनका बहुत आभार. विमला ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है.