बाड़मेर. कोविड- 19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण बीते 1 महीने से देश के कई राज्यों में प्रवासी लोगों के फंसे हुए हैं. जिनकी परेशानी को देखते हुए सरकार ने उनकी घर वापसी के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के आदेशों के बाद प्रवासी लोगों के जिले में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, अब तक 23 हजार लोगों सरकारी वेबसाइट पर गृह प्रदेश आने के लिए आवेदन कर चुके हैं. ऐसे में कई प्रवासी तो कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से भी आ रहे हैं. जिसकी वजह से जिले में संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि, जो प्रवासी जिले में आ रहे हैं, उनका स्वागत है. लेकिन उन्हे 14 दिन तक घर परिवार से अलग एक कमरे में रहना होगा और सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा. अगर कोई भी प्रवासी इन नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर किसी प्रवासी के घर पर जगह नहीं है तो, वो भी प्रशासन को इस बात से अवगत कराएं. ताकि उन्हें सरकारी आइसोलेशन सेंटर में रखा जा सके.
पढ़ेंः कोटा: DM, SP और ADRM ने Clapping कर रवाना की 942 कोचिंग छात्रों से भरी ट्रेन
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि, अगर आपके क्षेत्र में कोई प्रवासी बंधु आए तो, उसका वेलकम करें. लेकिन उसे 14 दिन तक होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह भी दें. अगर बावजूद इसके वो घर में नहीं रहता है तो, इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में करें. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.