बाड़मेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया. महामारी को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं. समय-समय पर लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है.
वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए. जिसके बाद से ही लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब सख्ती बरत रहे हैं. अनावश्यक काम के सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है.
शहर के विवेकानंद सर्किल, शहीद सर्किल, अहिंसा सर्किल और चौहटन चौराहा सहित शहर कई मुख्य चौराहों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. वहीं अनावश्यक काम के घरों से वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करते हुए वाहन सीज करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला. इसके साथ ही घरों में रहने की सख्त हिदायत भी दी.
डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर में लॉक डाउन की अच्छे से पालना की जा रही है. वहीं कुछ लोग हैं जो बेवजह अलग-अलग बहाने लेकर सड़कों पर वाहन लेकर आ रहे हैं. पुलिस अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रसादी समझाइश भी कर रही है कि बिना वजह घरों से नहीं निकले.
पढ़ें: बाड़मेरः परिवहन विभाग ने 600 मजदूरों को 8 बसों से भिजवाया घर
बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वाहन सीज करने के साथ चालान काटने की भी करवाई की जा रही है. वहीं शहर के अलग-अलग जगहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात है. जो बेवजह वाहनों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.