ETV Bharat / state

बाड़मेर में बिना किसी काम के घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

लॉक डाउन की पालना में प्रशासन और पुलिस सोमवार को सख्त होती नजर आई. कई बार समझाइश के बाद नियमों का उल्लंघन होते देख पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सघन जांच व कार्रवाई शुरू की.

बाड़मेर की खबर, police seems alert
मीडिया से मुखातिब होता पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:40 PM IST

बाड़मेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया. महामारी को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं. समय-समय पर लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है.

देश मे लॉकडाउन का व्यापक असर

वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए. जिसके बाद से ही लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब सख्ती बरत रहे हैं. अनावश्यक काम के सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है.

शहर के विवेकानंद सर्किल, शहीद सर्किल, अहिंसा सर्किल और चौहटन चौराहा सहित शहर कई मुख्य चौराहों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. वहीं अनावश्यक काम के घरों से वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करते हुए वाहन सीज करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला. इसके साथ ही घरों में रहने की सख्त हिदायत भी दी.

डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर में लॉक डाउन की अच्छे से पालना की जा रही है. वहीं कुछ लोग हैं जो बेवजह अलग-अलग बहाने लेकर सड़कों पर वाहन लेकर आ रहे हैं. पुलिस अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रसादी समझाइश भी कर रही है कि बिना वजह घरों से नहीं निकले.

पढ़ें: बाड़मेरः परिवहन विभाग ने 600 मजदूरों को 8 बसों से भिजवाया घर

बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वाहन सीज करने के साथ चालान काटने की भी करवाई की जा रही है. वहीं शहर के अलग-अलग जगहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात है. जो बेवजह वाहनों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

बाड़मेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया. महामारी को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं. समय-समय पर लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है.

देश मे लॉकडाउन का व्यापक असर

वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए. जिसके बाद से ही लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब सख्ती बरत रहे हैं. अनावश्यक काम के सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है.

शहर के विवेकानंद सर्किल, शहीद सर्किल, अहिंसा सर्किल और चौहटन चौराहा सहित शहर कई मुख्य चौराहों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. वहीं अनावश्यक काम के घरों से वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करते हुए वाहन सीज करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला. इसके साथ ही घरों में रहने की सख्त हिदायत भी दी.

डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर में लॉक डाउन की अच्छे से पालना की जा रही है. वहीं कुछ लोग हैं जो बेवजह अलग-अलग बहाने लेकर सड़कों पर वाहन लेकर आ रहे हैं. पुलिस अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रसादी समझाइश भी कर रही है कि बिना वजह घरों से नहीं निकले.

पढ़ें: बाड़मेरः परिवहन विभाग ने 600 मजदूरों को 8 बसों से भिजवाया घर

बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वाहन सीज करने के साथ चालान काटने की भी करवाई की जा रही है. वहीं शहर के अलग-अलग जगहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात है. जो बेवजह वाहनों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.