ETV Bharat / state

बाड़मेर: सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:07 PM IST

बाड़मेर नगर परिषद ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. एक दिन पहले ही नगर परिषद की टीम ने खसरा संख्या-1444 में सरकारी जमीनों पर बने अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था. वहीं, शनिवार को दल बल के साथ टीम मौके पर पहुंची और चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर नगर परिषद में अपना पीला पंजा जलाकर जमींदोज कर दिया. इस दौरान नगर परिषद की टीम को लोगों का भारी विरोध भी झेलना पड़ा.

Barmer News, बाड़मेर नगर परिषद
बाड़मेर नगर परिषद ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

बाड़मेर. जिले में भू माफिया सरकारी जमीन को बेचकर चांदी कूट रहे हैं. कई सरकारी जमीनों पर भू माफिया ने अपना कब्जा जमा रखा है. ऐसे में शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर हाल ही में हुई नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में विपक्ष ने भी सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया था. इसके बाद अब नगर परिषद हरकत में आया है और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है.

बाड़मेर नगर परिषद ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

पढ़ें: आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले एंटीक आइटम, पुरातत्व विभाग के रडार पर ज्वेलरी कारोबारी

एक दिन पहले ही नगर परिषद की टीम ने बाड़मेर शहर के खसरा संख्या 1444 पर पहुंचकर कई अतिक्रमण को चिन्हित किया था. वहीं, शनिवार को नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने नगर परिषद की स्वामित्व की जमीन पर हुए अवैध रूप पर पीला पंजा चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया है. इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा.

पढ़ें: चौमू हाउस सर्किल पर तीसरी बार हुआ सड़क पर गड्ढा, अधिकारी बोले-काम शुरू होने ही वाला था कि हादसा हो गया

नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि नगर परिषद स्वामित्व के खसरा संख्या 1444 की जमीन अवैध रूप से निर्माण कार्य करके सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. उन्हें नगर परिषद की टीम ने चिन्हित करवाया. शनिवार को अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. वही आवासीय मकानों के मालिकों की सूची बनाई जा रही है. उन्हें नोटिस जाएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. जिले में भू माफिया सरकारी जमीन को बेचकर चांदी कूट रहे हैं. कई सरकारी जमीनों पर भू माफिया ने अपना कब्जा जमा रखा है. ऐसे में शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर हाल ही में हुई नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में विपक्ष ने भी सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया था. इसके बाद अब नगर परिषद हरकत में आया है और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है.

बाड़मेर नगर परिषद ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

पढ़ें: आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले एंटीक आइटम, पुरातत्व विभाग के रडार पर ज्वेलरी कारोबारी

एक दिन पहले ही नगर परिषद की टीम ने बाड़मेर शहर के खसरा संख्या 1444 पर पहुंचकर कई अतिक्रमण को चिन्हित किया था. वहीं, शनिवार को नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने नगर परिषद की स्वामित्व की जमीन पर हुए अवैध रूप पर पीला पंजा चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया है. इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा.

पढ़ें: चौमू हाउस सर्किल पर तीसरी बार हुआ सड़क पर गड्ढा, अधिकारी बोले-काम शुरू होने ही वाला था कि हादसा हो गया

नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि नगर परिषद स्वामित्व के खसरा संख्या 1444 की जमीन अवैध रूप से निर्माण कार्य करके सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. उन्हें नगर परिषद की टीम ने चिन्हित करवाया. शनिवार को अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. वही आवासीय मकानों के मालिकों की सूची बनाई जा रही है. उन्हें नोटिस जाएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.