ETV Bharat / state

बाड़मेरः एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की क्रिकेट टीम ने मारी बाजी - mbc girls college

बाड़मेर जिले में जिला अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने क्रिकेट में बाजी मारकर बालोतरा को 9 विकेट से हराया दिया.

MBC Girls College cricket team wins, sports competition, barmer news, खेलकूद प्रतियोगिता, बाड़मेर न्यूज
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:12 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय में चल रही अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को बाड़मेर एमबीसी कॉलेज की टीम ने बालोतरा को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.

एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की क्रिकेट टीम ने मारी बाजी

बाड़मेर की टीम की कप्तान भावना डूडी की नाबाद 43 रन की शानदार पारी की बदौलत बाड़मेर महज 4 ओवर में ही जीत गई. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में बुधवार को अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर की एमबीसी गर्ल्स कॉलेज और बालोतरा की डीआरजे कॉलेज में फाइनल भिड़ंत हुई. पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डीआरजे महाविद्यालय बालोतरा की टीम महज 62 रन बनाकर आल आउट हो गई. बालोतरा की टीम की कप्तानी ज्ञानवी कुमारी कर रही थी.

पढ़ेंः बाड़मेर: PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता अभियान का आगाज

बालोतरा की टीम में पूजा गौड़ ने सर्वाधिक 19 रन बनाए. 62 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाड़मेर की एमबीसी ने मैच बेहद आसानी से 9 विकेट से जीत लिया. एमबीसी की जीत में टीम की कप्तान भावना डूडी के नाबाद 43 रनों का शानदार योगदान रहा. वहीं विमला ने स्कोर बोर्ड पर अपने 10 रन अंकित करवाए. बाड़मेर एमबीसी से सर्वाधिक विकेट गेरो ने 4 विकेट लिए. वहीं दिव्या चण्डक ने 3 विकेट और विमला 2 विकेट झटके. मैच में अंपायर की भूमिका में प्रवीणसिंह और भूरसिंह नजर आए.

बाड़मेर. जिला मुख्यालय में चल रही अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को बाड़मेर एमबीसी कॉलेज की टीम ने बालोतरा को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.

एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की क्रिकेट टीम ने मारी बाजी

बाड़मेर की टीम की कप्तान भावना डूडी की नाबाद 43 रन की शानदार पारी की बदौलत बाड़मेर महज 4 ओवर में ही जीत गई. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में बुधवार को अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर की एमबीसी गर्ल्स कॉलेज और बालोतरा की डीआरजे कॉलेज में फाइनल भिड़ंत हुई. पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डीआरजे महाविद्यालय बालोतरा की टीम महज 62 रन बनाकर आल आउट हो गई. बालोतरा की टीम की कप्तानी ज्ञानवी कुमारी कर रही थी.

पढ़ेंः बाड़मेर: PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता अभियान का आगाज

बालोतरा की टीम में पूजा गौड़ ने सर्वाधिक 19 रन बनाए. 62 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाड़मेर की एमबीसी ने मैच बेहद आसानी से 9 विकेट से जीत लिया. एमबीसी की जीत में टीम की कप्तान भावना डूडी के नाबाद 43 रनों का शानदार योगदान रहा. वहीं विमला ने स्कोर बोर्ड पर अपने 10 रन अंकित करवाए. बाड़मेर एमबीसी से सर्वाधिक विकेट गेरो ने 4 विकेट लिए. वहीं दिव्या चण्डक ने 3 विकेट और विमला 2 विकेट झटके. मैच में अंपायर की भूमिका में प्रवीणसिंह और भूरसिंह नजर आए.

Intro:बाड़मेर

जिला अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने क्रिकेट में मारी बाजी, बाड़मेर ने बालोतरा को 9 विकेट से हरायाBody:बाड़मेर जिला मुख्यालय पर चल रही अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को बाड़मेर एमबीसी कॉलेज की टीम ने बालोतरा को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। बाड़मेर की टीम की कप्तान भावना डूडी की नाबाद 43 रन की शानदार पारी की बदौलत बाड़मेर महज 4 ओवर में ही जीत गई। बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में बुधवार को अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर की एमबीसी गर्ल्स कॉलेज और बालोतरा की डीआरजे कॉलेज में फाइनल भिड़ंत हुई। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डीआरजे महाविद्यालय बालोतरा की टीम महज 62 रन बनाकर आल आउट हो गई। बालोतरा की टीम की कप्तानी ज्ञानवी कुमारी कर रही थी। बालोतरा की टीम में पूजा गौड़ ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। 62 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाड़मेर की एमबीसी ने मैच बेहद आसानी से 9 विकेट से जीत लिया। एमबीसी की जीत में टीम की कप्तान भावना डूडी के नाबाद 43 रनों का शानदार योगदान रहा वही विमला ने स्कोर बोर्ड पर अपने 10 रन अंकित करवाये। बाड़मेर एमबीसी से सर्वाधिक विकेट गेरो ने 4 विकेट लिए वही दिव्या चण्डक ने 3 विकेट और विमला 2 विकेट झटके। मैच में अंपायर की भूमिका में
प्रवीणसिंह और भूरसिंह नजर आए। स्कोरर के तौर पर राम जीवन विश्नोई ने अपनी सेवाएं दी। एमबीसी की टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते टीम महज 4 ओवर में जीत गई। विजेता टीम को पुरुस्कार प्रदान किये गए। क्रिकेट को लेकर छात्राओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।Conclusion:बाड़मेर की श्री मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ कन्या महाविद्यालय की टीम अब पाली में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय मुकाबलों में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

बाईट - हुकमाराम सुथार , एमबीसी कॉलेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.