बाड़मेरः जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर ऐसी व्यवस्था करें जिससे आमजन को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े. आमजन की ओर से प्रस्तुत की जाने परिवेदनाओं पर प्रभावी और तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
बता दें कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीम सिंह भाटी ने कई प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया, साथ ही बचे हुए अन्य समस्याओं का समाधान कर जनता राहत पहुंचाने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए.
पढ़ेः खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 13 दिन में अलवर में लगे 5 लाख बच्चों को टीके
जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. सैथ ही यह भी कहा कि अनियमितता के मामले में लीपापोती को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.