ETV Bharat / state

बाड़मेर कलेक्टर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामले में त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

बाड़मेर में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा की गई. इस दौरान कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

barmer collector gave instructions, quarterly meeting in barmer
बाड़मेर कलेक्टर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामले में त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:50 PM IST

बाड़मेर. जिले में गुरुवार को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके. जिला कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि 6 माह से अधिक अवधि के प्रकरणों पर तुरन्त कार्रवाई की जाए.

बैठक में महिलाओं पर अत्याचार संबंधी मामलों की न्यायालय वार समीक्षा की गई. जिला कलेक्टर ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा. बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों और महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई. साथ ही पुलिस और अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें- न्यायालय में पेशी के दौरान डीएसपी सपात खान ने कहा- न्याय व्यवस्था पर है पूरा भरोसा

जिला कलेक्टर मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

बाड़मेर. जिले में गुरुवार को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके. जिला कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि 6 माह से अधिक अवधि के प्रकरणों पर तुरन्त कार्रवाई की जाए.

बैठक में महिलाओं पर अत्याचार संबंधी मामलों की न्यायालय वार समीक्षा की गई. जिला कलेक्टर ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा. बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों और महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई. साथ ही पुलिस और अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें- न्यायालय में पेशी के दौरान डीएसपी सपात खान ने कहा- न्याय व्यवस्था पर है पूरा भरोसा

जिला कलेक्टर मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.