बालोतरा (बाड़मेर). जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसको लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रविवार को खारा फांटा, खडंप और काठाड़ी, मजल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिको की हौसला अफजाई करने के साथ बाहरी लोगो के प्रवेश के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए
ये पढ़ें: लॉकडाउन का असर: बाड़मेर शहर के अंदर नजर आई बच्चे को दूध पिलाती ऊंटनी
बता दें कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकाें को निर्देशित किया कि, सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए. बाड़मेर जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की गंभीरता से जांच की जाए. इसमें किसी तरह की लापरवाही पूरे जिले के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं उन्होंने चेक पाइंट पर कार्मिकों को विशेष एहतियात बरतते हुए लॉकडाउन संबंधित एडवायजरी की पालना करने, लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, मास्क, सैनेटाइजर के उपयोग के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई के साथ करने के लिए कहा.
ये पढ़ें: बाड़मेरः बिना मास्क के बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, लगा रही भारी जुर्माना
इस दौरान कलेक्टर मीणा ने कहा कि, केवल मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाए. इन वाहनों को अच्छी तरह चेक करने के साथ इनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होनें चेक पोस्ट पर आने वाले लोगाें की चिकित्सकीय जांच और रिकार्ड रखने के बार में जानकारी ली.
उन्होंने सिणधरी में खारा फांटा चेक पोस्ट पर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ और तहसीलदार ममता लहुआ, सिवाना में खडंप और काठाड़ी चेक पोस्ट पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी से कोरोना रोकथाम गतिविधियाें और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस नरपत सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.