बाड़मेर. कोविड-19 ने पूरे विश्व के हालातों को बदल कर रख दिया है. जहां एक ओर पूरे देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान शहर में इंसानों की जगह जानवर नजर आ रहे है, जो कि अपने आप में बहुत ही खास नजारा है. ऐसा ही नजारा इन दिनों राजस्थान के बाड़मेर शहर में देखने को मिल रहा है.
दरअसल, शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में जहां हमेशा भीड़ लगी रहती थी. उस जगह आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दौरान उन सड़कों पर जानवर दिखाई दे रहे है, जो नजारा अपने आप में बेहद खास है. दरअसल, रविवार को कोतवाल के आगे एक ऊंटनी अपने बच्चे को सड़क पर दूध पिलाती नजर आई.
मोनू मोटवानी बताते हैं कि शहर का यह सबसे व्यस्त इलाका है, जहां पर हमेशा भीड़-भाड़ नजर आती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब लोग घरों में है. उनका कहना है कि जब वे वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने यह नजारा देखा. आमतौर पर ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता है और जिस तरीके से एक मां अपने बच्चे को दूध पिलाती है, उसी तरीके से शहर के अंदर ऊंटनी भी अपने बच्चे को दूध पिला रही थी.
कुछ दिन पहले बालोतरा शहर में दिखा था ऊंट
अबरार बताते हैं कि जब वे बाइक से वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने अचानक की शहर के उंट दिखा, जिससे वे चौक गए थे. क्योंकि, ऐसा कभी पहले देखने को नहीं मिला, लॉकडाउन के दौरान इस तरीके की तस्वीरें देश में कई जगह पर देखने को मिली है, जहां पर इसी तरीके के जानवर शहरों में नजर आए हैं.