ETV Bharat / state

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में सिवाना बंद, भाजपा विधायक भायल ने कहा- हत्यारों को हो फांसी की सजा...

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निमर्म हत्या के विरोध में बाड़ेमर के सिवाना में बंद का आयोजन किया (Barmer bandh in protest of Udaipur murder) गया. इस दौरान धरना-प्रदर्शन सहित हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में चालान पेश करे.

Barmer bandh in protest of Udaipur murder
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में सिवाना बंद, भाजपा विधायक भायल ने कहा-हत्यारों को हो फांसी की सजा
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:23 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की निमर्म हत्या के विरोध में रविवार को सर्व समाज के आह्वान पर सिवाना पूर्णतया बंद रहा. इस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया गया. सर्व समाज के आह्वान पर राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग (BJP MLA demands action in Udaipur murder case) की.

प्रदर्शन में सैकड़ों लोग हुए शामिल: इस दौरान सभी व्यापारिक मंडलों, संस्थाओं, समाजों और धार्मिक संगठनों ने बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. सदर बाजार, बस स्टेंड, गांधी चौक, सब्जी मंडी, समेत गली-मोहल्लों में भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में आक्रोश जताया. सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला. गांधी चौक पर जुलूस का नेतृत्व भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने किया. हाथों में भगवे झंडे, सरकार के खिलाफ गुस्से को जाहीर करते सैकड़ों लोगों की रैली गांधी चौक पहुंची. इस दौरान भायल ने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में चालान पेश करे और पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करे.

पढ़ें: Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर में हिंदू समाज की हुंकार, कहा-राजस्थान को नहीं बनने देंगे तालिबान

एक दिवसीय धरना, रैली, हनुमान चालीसा पाठ में सभी हिंदू संगठन शामिल रहे. इसमें विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, शिव सेना, सिवाना व्यापार मंडल संगठन शामिल रहे. भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल सहित युवा नेता सोहन सिंह भायल, तनसिंह देवन्दी, वीरसिंह सेला, अजयसिंह पंवार, भवानीसिंह बूठ, हिंदूसिंह सीनेर, हुकमसिंह गुड़ानाल, नारायणसिंह देवंदी, अभयसिंह धीरा, दलपतसिंह मांगी, सुरेश कुमार माली, मुकेश राजपुरोहित लंगेरा, खंगाराराम चौधरी, तोगाराम चौधरी मेली, नगसिंह राजपुरोहित, शेखर प्रजापत, राजेश श्रीमाली, सुनील माली, राणाराम भील, ममता विश्नोई, भेराराम प्रजापत, जोग भारती, सूजाराम घांची, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

पढ़ें: हिन्दुस्तान में वही राज करेगा जो हिन्दुओं की बात सुनेगा: महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य

धौलपुर बंद: धौलपुर में भी रविवार को बंद का आयोजन किया (Dholpur bandh in protest of Udaipur murder) गया. विभिन्न व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान पुराना शहर, अस्पताल, जगन चौराहा, पुराना डाकखाना, लाल बाजार, संतर रोड, सहित बाड़ी रोड और सैपऊ रोड पर सभी तरह की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. इनके अलावा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर में दोपहर 12 से 1 बजे तक पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद रहे. इस दौरान शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.

सिवाना (बाड़मेर). उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की निमर्म हत्या के विरोध में रविवार को सर्व समाज के आह्वान पर सिवाना पूर्णतया बंद रहा. इस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया गया. सर्व समाज के आह्वान पर राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग (BJP MLA demands action in Udaipur murder case) की.

प्रदर्शन में सैकड़ों लोग हुए शामिल: इस दौरान सभी व्यापारिक मंडलों, संस्थाओं, समाजों और धार्मिक संगठनों ने बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. सदर बाजार, बस स्टेंड, गांधी चौक, सब्जी मंडी, समेत गली-मोहल्लों में भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में आक्रोश जताया. सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला. गांधी चौक पर जुलूस का नेतृत्व भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने किया. हाथों में भगवे झंडे, सरकार के खिलाफ गुस्से को जाहीर करते सैकड़ों लोगों की रैली गांधी चौक पहुंची. इस दौरान भायल ने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में चालान पेश करे और पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करे.

पढ़ें: Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर में हिंदू समाज की हुंकार, कहा-राजस्थान को नहीं बनने देंगे तालिबान

एक दिवसीय धरना, रैली, हनुमान चालीसा पाठ में सभी हिंदू संगठन शामिल रहे. इसमें विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, शिव सेना, सिवाना व्यापार मंडल संगठन शामिल रहे. भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल सहित युवा नेता सोहन सिंह भायल, तनसिंह देवन्दी, वीरसिंह सेला, अजयसिंह पंवार, भवानीसिंह बूठ, हिंदूसिंह सीनेर, हुकमसिंह गुड़ानाल, नारायणसिंह देवंदी, अभयसिंह धीरा, दलपतसिंह मांगी, सुरेश कुमार माली, मुकेश राजपुरोहित लंगेरा, खंगाराराम चौधरी, तोगाराम चौधरी मेली, नगसिंह राजपुरोहित, शेखर प्रजापत, राजेश श्रीमाली, सुनील माली, राणाराम भील, ममता विश्नोई, भेराराम प्रजापत, जोग भारती, सूजाराम घांची, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

पढ़ें: हिन्दुस्तान में वही राज करेगा जो हिन्दुओं की बात सुनेगा: महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य

धौलपुर बंद: धौलपुर में भी रविवार को बंद का आयोजन किया (Dholpur bandh in protest of Udaipur murder) गया. विभिन्न व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान पुराना शहर, अस्पताल, जगन चौराहा, पुराना डाकखाना, लाल बाजार, संतर रोड, सहित बाड़ी रोड और सैपऊ रोड पर सभी तरह की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. इनके अलावा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर में दोपहर 12 से 1 बजे तक पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद रहे. इस दौरान शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.