बाड़मेर. लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के आगमन और दूसरे राज्यों में जाने वालों श्रमिकों का सिलसिला अब भी जारी है. जिले में करीबन तीस हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों आगमन हो गया है. जिससे देखते हुए जिला प्रशासन ने संदिग्ध और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ग्राम और ब्लॉक स्तर पर आइसोलेशन सेन्टर बनाने की पहल की है.
अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में रखा जाता था. लेकिन अब शहर के कन्या महाविद्यालय और महात्मा गांधी स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही जिले के 689 पंचायत मुख्यालयों के स्कूलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों में लोगों के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्थाएं की जाएंगी. यहां पर होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले और बिना लक्षण के पॉजिटिव मरीजों को भी रखा जाएगा.
पढ़ेंः बिना परीक्षा के छात्रों को नहीं किया जाएगा प्रमोटः आरके कोठारी
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि, ये तीन स्तरीय व्यवस्था है. पहली में जो लोग बाहर से आ रहे उनकी चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग और जांच की जा रही है. उसके बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहे हैं. होम क्वॉरेंटाइन के दौरान किसी प्रकार के कोई संदिग्ध या होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करता है तो, हम उसे इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, 26 इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर चिन्हित किए गए हैं. इन सारे सेंटरों की व्यवस्थाओं और निगरानी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हो गई हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि, इस सारे सिस्टम को बहुत ही सिस्टमैटिक ढंग से चलाएंगे और यहां अच्छी व्यवस्थाएं होंगी.
ये हैं ब्लॉक स्तरीय आइसोलेशन सेंटर...
कोरोना संदिग्धों और प्रवासी लोगों को रखने के लिए बाड़मेर ब्लॉक में राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर, महात्मा गांधी राउमावि स्टेशन रोड, रामसर ब्लॉक में आईटीआई रामसर, बालोतरा ब्लॉक में एमबीआर राजकीय पीजी कॉलेज बालोतरा, राबामावि पाटोदी, सीएससी कल्याणपुर में धर्मशाला, शिव ब्लॉक में आईटीआई शिव ,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देतानी, सेड़वा ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास साता, चौहटन ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास, मां शारदे चौहटन, सिवाना ब्लॉक में राजकीय अंबेडकर छात्रावास सिवाना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मालियों का बेरा महिलावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय महिलावास, राजकीय समाज कल्याण छात्रावास समदड़ी, गुडामालानी ब्लॉक में सीएससी धर्मशाला ,धोरीमन्ना ब्लॉक में राउमावि धोरीमना, बायतु ब्लॉक में शारदे बालिका छात्रावास बायतु, राउमावि गिड़ा और सिणधरी ब्लॉक में राजकीय अंबेडकर छात्रावास सिणधरी को ब्लॉक स्तरीय आइसोलेशन सेंटर के तौर पर स्थापित किया गया है.