बाड़मेर. विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसे बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
दरअसल, ये जागरूकता रैली जगतार एली विवेकानंद सर्किल से शुरू होकर अहिंसा सर्किल होते हुए डाक बंगला पहुंचकर संपन्न हुई. जिसके बाद औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सेवायोजित अभ्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही चुनिंदा युवाओ को ब्रांड एंबेस्डर के रूप में चुनकर उन्हें पुरस्कार दिया गया. वहीं, कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी और उद्योगपतियों ने सेवायोजित एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके लाभार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
बता दें, भारत के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जुलाई 2015 में की थी. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य लोगों के लिए स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न कराने के साथ कम पढ़े लिखे या बीच में स्कूल छोड़ देने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के जरिए सरकार की 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की योज है.