बाड़मेर. अखिल भारतीय एड्स नियंत्रण कर्मचारी कल्याण संघ और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन दिल्ली के आह्वान पर एड्स नियंत्रण संविदा कार्मिकों द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर काला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा सरकार और सोसाइटी के विरुद्ध काली पट्टी बांधकर वेतन विसंगतियां सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध जाहिर किया.
मांगे नहीं माने जाने तक हर महीने की 1 तारीख को काली पट्टी बांधकर कर विरोध करने की चेतावनी दी है. ART सेंटर के डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद ने बताया कि नाको सोसायटी द्वारा एड्स नियंत्रण संगठन के मात्र चिकित्सकों के वेतन में ही बढ़ोतरी की गई है. अन्य संविदा कार्मिकों को दरकिनार किया गया है. उन्होंने कहा कि नाको द्वारा आश्वस्त करवाया गया था कि अन्य संविदा कार्मिकों का भी वेतन पुनः निरीक्षण कर बढ़ाया जाएगा लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद भी नाको वह सोसायटी द्वारा इस और कोई भी कदम नहीं बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें: किसानों का आंदोलन आजादी की दूसरी लड़ाई, सभी किसान इसमें लें भाग: किसान नेता रामपाल जाट
अखिल भारतीय संगठन ने विश्व एड्स दिवस को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. अबरार मोहम्मद ने बताया कि सोसायटी द्वारा वेतन विसंगतियों एवं अन्य समस्याओं पर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो अब हर महीने 1 तारीख को काली पट्टी बांधकर विरोध जाहिर किया जाएगा. वहीं कोरोना संबंधित परिस्थितियों को सामान्य होने के बाद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन भी हम करेंगे.