समदड़ी (बाड़मेर). जिले के समदड़ी क्षेत्र के लालाणा गांव में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने एक घर में दबिश देकर 350 लीटर वाश और 4 लीटर हथकढ़ अवैध निर्मित शराब जब्त की है.
वहीं, आरोपी के घर दबिश के दौरान अवैध शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गई. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. कार्रवाई के दौरान जब्त वाश को दूर कंटीली झाड़ियों में ले जाकर निस्तारण किया गया. वहीं, पूरे मामले को लेकर आबकारी टीम जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को मुखबीर से मिली सूचना पर समदड़ी क्षेत्र के लालाणा गांव में एक घर में अवैध हथकढी शराब बनाने का कारोबार चलाए जाने की सूचना पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी. वहीं, बाड़मेर और बालोतरा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की ओर से कार्रवाई की गई. बता दें कि पूरे मामले को लेकर आबकारी टीम जांच में जुट गई है.
वहीं, इस मामले में कार्रवाई को लेकर को स्थानीय समदड़ी थाने से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली, कार्रवाई को लेकर समदड़ी थाना अधिकारी कैलाश दान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इस संबंध में समदड़ी थाने को कोई भी सूचना नहीं है.