ETV Bharat / state

दर्दनाक : जोधपुर में महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या - SUIDCIDE IN JODHPUR

जोधपुर में रविवार को एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.

बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या
बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 5:37 PM IST

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक मां ने अपने मासूम बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई. डांगियावास पुलिस के अनुसार मृतका ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की है. डांगियावास थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि तीनों मृतकों के शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है.

थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आसारानाडा व जाजीवाल रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक महिला और दो बच्चों के शव पड़े हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान का प्रयास शुरू किया. घटनाक्रम डांगियावास थाना क्षेत्र का होने चलते सूचना के बाद हैड कांस्टेबल लक्ष्मण राम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- फार्म हाउस के अंदर युवक-युवती ने सुसाइड किया, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार को होगा पोस्टमार्टम : थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि मृतकों की पहचान कापरड़ा थाना क्षेत्र के कुंड निवासी 29 वर्षीय पत्तूदेवी, 5 वर्षीय लवजीत और तीन वर्षीय लक्षिता 3 के रूप में हुई है. परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया गया है. शवों की पहचान करवा ली गई है. फिलहाल, शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम सोमवार को होगा.

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक मां ने अपने मासूम बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई. डांगियावास पुलिस के अनुसार मृतका ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की है. डांगियावास थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि तीनों मृतकों के शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है.

थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आसारानाडा व जाजीवाल रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक महिला और दो बच्चों के शव पड़े हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान का प्रयास शुरू किया. घटनाक्रम डांगियावास थाना क्षेत्र का होने चलते सूचना के बाद हैड कांस्टेबल लक्ष्मण राम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- फार्म हाउस के अंदर युवक-युवती ने सुसाइड किया, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार को होगा पोस्टमार्टम : थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि मृतकों की पहचान कापरड़ा थाना क्षेत्र के कुंड निवासी 29 वर्षीय पत्तूदेवी, 5 वर्षीय लवजीत और तीन वर्षीय लक्षिता 3 के रूप में हुई है. परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया गया है. शवों की पहचान करवा ली गई है. फिलहाल, शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम सोमवार को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.