अलवर: प्रदेश में भाजपा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए लगातार भाजपा नेता अलग-अलग विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी अलवर पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी कार्यकर्ता हर विधानसभा में 60 हजार सदस्य बनने के लक्ष्य को पूरा करेंगे. चौधरी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां बूथ स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक नए सदस्य बनाने का हमें अवसर मिलता है. यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. इसी क्रम में आज अलवर जिले में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली गई.
पढ़ें: Rajasthan: भाजपा नेता अरूण चतुर्वेदी बोले: अब तक 74 लाख सदस्य बने, एक करोड़ का लक्ष्य भी पूरा करेंगे
उन्होंने कहा कि अलवर रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव होने के चलते सदस्यता अभियान में विलंब हुआ, अब उपचुनाव खत्म होते ही कार्यकर्ताओं की ओर से नए सदस्य बनाने की मुहिम को फिर से गति दी गई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि नए सदस्य बनाने का यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा को 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, वह निश्चित ही पूर्ण होगा.