अजमेर : जिले के बोराडा थाना क्षेत्र के पांडरवाड़ा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवती का गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 19 फरवरी 2025 का है. पड़ताल में सामने आया कि आरोपी युवती से एकतरफा मोहब्बत करता था, लेकिन युवती ने उससे दूरी बना ली थी. इसी के चलते बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता छोटूलाल बैरवा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी. बोराडा थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) में प्रकरण दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें- युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने दिया धरना, आरोपी डिटेन
मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई. साथ ही डीएसटी टीम को भी शामिल किया गया. इसके अलावा एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर जांच की थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी पांडरवाड़ा पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थीं और घटना के हर पहलू की जांच की गई.
खेत में गला रेतकर की थी हत्या : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतका के पड़ोस में चेतन एक युवक रहता था. आरोपी चेतन पड़ोसी युवती से एकतरफा मोहब्बत करता था और उससे बात करना चाहता था, लेकिन युवती ने उससे दूरी बना ली थी और बातचीत भी बंद कर दी थी. इस बात से नाराज होकर आरोपी चेतन बैरवा ने युवती की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि जब घटनास्थल पर मृतका की लाश मिली थी, तब आरोपी चेतन बेरवा वहां मौजूद था.
जांच में सामने आया कि जब युवती खेत में थी, तब आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से वहां पहुंचकर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन फिलहाल हथियार बरामद नहीं हुआ है. गांव में विभिन्न लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को चेतन पर शक हुआ, जब चेतन से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.