ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग ने सिनेमा प्रेमियों के लिए शुरू की अनोखी प्रतियोगिता, 'पोज लाइक ए स्टार' के जरिए मिलेगा IIFA 2025 का टिकट - IIFA AWARD 2025

राजधानी जयपुर में होने जा रहे आईफा अवार्ड्स की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पर्यटन विभाग भी इसे प्रमोट कर रहा है.

IIFA AWARD 2025
जयपुर में आयोजित होगा आईफा 2025 (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 10:45 PM IST

जयपुर: राजधानी में 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को लेकर जहां आयोजक तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, राजस्थान पर्यटन विभाग भी इस आयोजन को प्रमोट कर रहा है. सिनेमा प्रेमियों को आईफा 2025 का टिकट जीतने का ऑफर देते हुए एक प्रतियोगिता भी शुरू कर रहा है, जिसे नाम दिया गया है 'पोज लाइक ए स्टार'.

आईफा 2025 राजस्थान में बॉलीवुड का जादू बिखेरने को तैयार है. ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान के जयपुर में होने वाले इस आईफा अवार्ड्स को लेकर राजस्थान पर्यटन विभाग भी उत्साहित है. इस आयोजन से आमजन को जोड़ने के लिए विभाग की ओर से अब एक सोशल मीडिया प्रतियोगिता 'पोज लाइक ए स्टार' लॉन्च की गई है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमियों को आईफा 2025 का एंट्री टिकट जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा.

पढ़ें: IIFA में अब रेड नहीं ग्रीन कार्पेट दिखेगा, सिनेमा जगत के सबसे बड़े मंच पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजस्थान पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि राजस्थान अपनी ऐतिहासिक विरासत और स्वर्णिम रेतीली भूमि के कारण न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी एक आदर्श स्थल है. यहां के भव्य महल, किले और सांस्कृतिक स्थल कई प्रसिद्ध फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं. 'पोज लाइक ए स्टार' प्रतियोगिता राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को जश्न मनाने का अनूठा अवसर देगी. इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी भी प्रसिद्ध किले, महल, गलियों या फिर सांस्कृतिक स्थलों पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज़ को रीक्रिएट करना होगा. इस तस्वीर या वीडियो को उन्हें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना होगा. साथ ही, कैप्शन में रीक्रिएटिंग इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा.

ये होंगे प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम :प्रतिभागी को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट करते समय @ राजस्थान टूरिज्म और @आईफा को टैग करना होगा. इसके साथ ही # पोज लाइक ए स्टार, #आईफा 2025, #लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा. रवि जैन ने बताया कि पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो पूरी तरह ओरिजिनल होना चाहिए. यानी कोई भी कॉपीराइटेड कंटेंट मान्य नहीं होगा. पोज ऐसा होना चाहिए जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को पेश करे.

टॉप 5 विजेताओं को मिलेगा आईफा टिकट : आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट जीतने का अवसर मिलेगा. विजेताओं को उनके पोज़ की एक्सीलेंस, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग, सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स और शेयर की संख्या के आधार पर चुना जाएगा.

जयपुर: राजधानी में 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को लेकर जहां आयोजक तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, राजस्थान पर्यटन विभाग भी इस आयोजन को प्रमोट कर रहा है. सिनेमा प्रेमियों को आईफा 2025 का टिकट जीतने का ऑफर देते हुए एक प्रतियोगिता भी शुरू कर रहा है, जिसे नाम दिया गया है 'पोज लाइक ए स्टार'.

आईफा 2025 राजस्थान में बॉलीवुड का जादू बिखेरने को तैयार है. ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान के जयपुर में होने वाले इस आईफा अवार्ड्स को लेकर राजस्थान पर्यटन विभाग भी उत्साहित है. इस आयोजन से आमजन को जोड़ने के लिए विभाग की ओर से अब एक सोशल मीडिया प्रतियोगिता 'पोज लाइक ए स्टार' लॉन्च की गई है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमियों को आईफा 2025 का एंट्री टिकट जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा.

पढ़ें: IIFA में अब रेड नहीं ग्रीन कार्पेट दिखेगा, सिनेमा जगत के सबसे बड़े मंच पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजस्थान पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि राजस्थान अपनी ऐतिहासिक विरासत और स्वर्णिम रेतीली भूमि के कारण न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी एक आदर्श स्थल है. यहां के भव्य महल, किले और सांस्कृतिक स्थल कई प्रसिद्ध फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं. 'पोज लाइक ए स्टार' प्रतियोगिता राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को जश्न मनाने का अनूठा अवसर देगी. इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी भी प्रसिद्ध किले, महल, गलियों या फिर सांस्कृतिक स्थलों पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज़ को रीक्रिएट करना होगा. इस तस्वीर या वीडियो को उन्हें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना होगा. साथ ही, कैप्शन में रीक्रिएटिंग इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा.

ये होंगे प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम :प्रतिभागी को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट करते समय @ राजस्थान टूरिज्म और @आईफा को टैग करना होगा. इसके साथ ही # पोज लाइक ए स्टार, #आईफा 2025, #लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा. रवि जैन ने बताया कि पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो पूरी तरह ओरिजिनल होना चाहिए. यानी कोई भी कॉपीराइटेड कंटेंट मान्य नहीं होगा. पोज ऐसा होना चाहिए जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को पेश करे.

टॉप 5 विजेताओं को मिलेगा आईफा टिकट : आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट जीतने का अवसर मिलेगा. विजेताओं को उनके पोज़ की एक्सीलेंस, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग, सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स और शेयर की संख्या के आधार पर चुना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.