गुड़ामालानी (बाड़मेर). तांत्रिक विद्या से हर समस्या का समाधान करने का फेसबुक के जरिए झांसा देकर बाड़मेर में एक व्यक्ति से 2 लाख 74 हजार रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को बाड़मेर पुलिस की विशेष की टीम ने पंजाब से धर दबोचा है. साथा ही आरोपी के कब्जे से 2 लाख 9 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
दरसअल आरोपी दीपक कुमार की ओर से अपनी फेसबुक आईडी पर तात्रिक विद्या से हर समस्या का समाधान कर करने की पोस्ट कर पीड़ित जोगाराम से मोबाइल पर सम्पर्क कर तांत्रिक विद्या का डर दिखाकर अपने परिवार पर भूत प्रीत का छाया दिखाकर जादू-टोना कर भगाने के लिए पूजा पाठ करने के लिए 2 लाख 74 हजार रुपए ऑनलाइन हड़पकर लेना और पीड़ित को बार-बार मोबाइल कॉलिंग और व्हाट्सएप के जरिए पीड़ित के परिवार को खत्म करने की धमकियां दे रहा था, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर थाने में प्रकरण संख्या 08/2021 दर्ज कर जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक ने बताया जान को खतरा, SP से Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने की लगाई गुहार
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि तांत्रिक विद्या का भय दिखाकर परिवादी जोगाराम से ऑनलाइन 2 लाख 74 हजार रुपए हड़पने के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण में नितिश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा और सुभकरण आरपीएस वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देशन और मुलाराम चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी के नेतृत्व में सोनाराम सउनि मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि विशेष टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी की तलाश हरियाणा, पंजाब, जालन्धर में की गई. आरोपी को बस्ती दानीसमन्दा सतनाम नगर जालन्धर से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई है. साथ ही आरोपी से 2 लाख 9 हजार रुपए बरामद किए गए है. आरोपी से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है.