सिवाना (बाड़मेर). आज के जमाने में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. सोशल मीडियो लोगों और समाज के आपसी सद्भाव के लिए कितना घातक है इसको लेकर डिबेट चलती रहती है. रोजाना सोशल मीडिया पर हेट स्पीच और दूसरों की भावनाओं को भड़काने वाला कंटेट अपलोड होता रहता है लेकिन इसपर कार्रवाई के लिए कोई ठोस कानून नहीं है.
पढ़ें: नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार
सिवाना में सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों ने आरोपी युवक के खिलाख कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए डीबी गुप्ता बन किया एसीपी को फोन
मानसरोवर थाना पुलिस ने एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी को डीबी गुप्ता बनकर कॉल स्पूफिंग के जरिए फोन कर हवालात में बंद एक युवक को छोड़ने का आदेश देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के रहने वाले बलवंत सिंह के भाई योगेंद्र सिंह को मुहाना थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.