बाड़मेर. बालोतरा में हुई मूसलाधार बारिश से पानी की निकासी नहीं होने के कारण पचपदरा स्थित रिफाइनरी क्षेत्र की चारदीवारी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया. इसी बीच बाड़ा अंडरब्रिज के पास रेलवे लाइन के नीचे से रेत की कंकरीट भी खिसक गई. जिसकी जानकारी होने पर स्टेशन मास्टर ने तत्काल रूप से कार्मिकों की मदद से रेलवे लाइन के नीचे कट्टे व कंकरीट डालकर मार्ग को दुरुस्त करवाया.
बता दें कि रिफायनरी क्षेत्र में गिरी चारदीवारी का कार्य लगातार जारी है. कई किलोमीटर क्षेत्र में चारदीवारी का कार्य हो भी चुका है. ऐसे में बारिश के मौसम में पानी की निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई तो रिफाइनरी क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी दीवार टूटने की संभावना बनी हुई है.