ETV Bharat / state

बाड़मेर: 26 खाद्य पदार्थ के कट्टों में 780 किलो पॉलिथीन जब्त - plastic material seized

बाड़मेर के बालोतरा में बुधवार को पॉलिथीन के उपयोग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सफाई निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर रेकी करते हुए एक टैक्सी से 26 कट्टे पॉलिथीन की थैलियों से भरे हुए बरामद किए. प्लास्टिक के गिलास के 4 कार्टून भी जब्त किए गए हैं.

बाड़मेर की खबर, polythene seized in barmer
780 किलो पॉलिथीन जब्त
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 5:45 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में लंबे समय से पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है. बाहर से भी धड़ल्ले से पॉलिथीन की थैलियां लाई जा रहीं हैं. जिसको लेकर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से शहर को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें आमजन को जागरूक किया जा रहा है. पॉलीथिन के उपयोग को लेकर शहर में कई बार शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.

780 किलो पॉलिथीन जब्त

बुधवार को नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर के निर्देशन में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर सफाई निरीक्षक को मुखबिर से जानकारी मिली, कि गुजरात से आने वाली बस में बड़ी मात्रा में खाध्य पदार्थों के कट्टो में पॉलीथिन की थैलियों को बालोतरा लाया जा रहा है. सफाई निरीक्षक नाथाराम अपनी टीम के साथ छतरियों के मोर्चा से रैकी करते हुए नगरपरिषद के आगे तक पहुंचे.

पढ़ें- बाड़मेर: गोली लगने से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

जहां गुजरात से आई बस से टैक्सी में कट्टे डाले जा रहे थे. जिसकी तलाशी लेने पर टैक्सी से 26 कट्टे पॉलिथीन की थैलियों से भरे मिले. वहीं, जब्त कट्टे का वजन करने पर प्रति कट्टा 30 किलो का पाया गया. सभी कट्टों का वजन करने के बाद 780 किलो पॉलिथीन की थैलियां पाई गईं और प्लास्टिक के गिलास के 4 कार्टून भी बरामद किए गए. इस दौरान नगरपरिषद कार्मिक जगदीश कुमार, गोविंद, राजेश कुमार, चेनाराम और ओमप्रकाश मौजूद रहे.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में लंबे समय से पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है. बाहर से भी धड़ल्ले से पॉलिथीन की थैलियां लाई जा रहीं हैं. जिसको लेकर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से शहर को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें आमजन को जागरूक किया जा रहा है. पॉलीथिन के उपयोग को लेकर शहर में कई बार शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.

780 किलो पॉलिथीन जब्त

बुधवार को नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर के निर्देशन में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर सफाई निरीक्षक को मुखबिर से जानकारी मिली, कि गुजरात से आने वाली बस में बड़ी मात्रा में खाध्य पदार्थों के कट्टो में पॉलीथिन की थैलियों को बालोतरा लाया जा रहा है. सफाई निरीक्षक नाथाराम अपनी टीम के साथ छतरियों के मोर्चा से रैकी करते हुए नगरपरिषद के आगे तक पहुंचे.

पढ़ें- बाड़मेर: गोली लगने से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

जहां गुजरात से आई बस से टैक्सी में कट्टे डाले जा रहे थे. जिसकी तलाशी लेने पर टैक्सी से 26 कट्टे पॉलिथीन की थैलियों से भरे मिले. वहीं, जब्त कट्टे का वजन करने पर प्रति कट्टा 30 किलो का पाया गया. सभी कट्टों का वजन करने के बाद 780 किलो पॉलिथीन की थैलियां पाई गईं और प्लास्टिक के गिलास के 4 कार्टून भी बरामद किए गए. इस दौरान नगरपरिषद कार्मिक जगदीश कुमार, गोविंद, राजेश कुमार, चेनाराम और ओमप्रकाश मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.