बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में लंबे समय से पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है. बाहर से भी धड़ल्ले से पॉलिथीन की थैलियां लाई जा रहीं हैं. जिसको लेकर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से शहर को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें आमजन को जागरूक किया जा रहा है. पॉलीथिन के उपयोग को लेकर शहर में कई बार शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.
बुधवार को नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर के निर्देशन में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर सफाई निरीक्षक को मुखबिर से जानकारी मिली, कि गुजरात से आने वाली बस में बड़ी मात्रा में खाध्य पदार्थों के कट्टो में पॉलीथिन की थैलियों को बालोतरा लाया जा रहा है. सफाई निरीक्षक नाथाराम अपनी टीम के साथ छतरियों के मोर्चा से रैकी करते हुए नगरपरिषद के आगे तक पहुंचे.
पढ़ें- बाड़मेर: गोली लगने से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
जहां गुजरात से आई बस से टैक्सी में कट्टे डाले जा रहे थे. जिसकी तलाशी लेने पर टैक्सी से 26 कट्टे पॉलिथीन की थैलियों से भरे मिले. वहीं, जब्त कट्टे का वजन करने पर प्रति कट्टा 30 किलो का पाया गया. सभी कट्टों का वजन करने के बाद 780 किलो पॉलिथीन की थैलियां पाई गईं और प्लास्टिक के गिलास के 4 कार्टून भी बरामद किए गए. इस दौरान नगरपरिषद कार्मिक जगदीश कुमार, गोविंद, राजेश कुमार, चेनाराम और ओमप्रकाश मौजूद रहे.