सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र के महिलावास गांव में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां डॉक्टरों की ओर से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र चम्पालाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात में उनके पिता दुर्गाराम पुत्र मोडाराम आयु 55 वर्ष जाति मेघवाल निवासी महिलावास सुबह घर से करीब 5 बजे निकले थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद इधर-उधर ढूंढने पर पता चला कि गांव के वन विभाग क्षेत्र में एक पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलता एक शव मिला है, जो उनके पिता का है.
जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से नीचे उतारा और सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां डॉक्टरों की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. आत्महत्या की घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. जिसके चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : बेरहमीः युवक को मुर्गा बनाकर बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि प्रदेश में आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. करौली के हिंडौन सिटी में गत शनिवार को भी अलग-अलग 2 सुसाइड की घटनाएं सामने आई थी. जहां एक 14 साल के बालक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक गर्भवती महिला ने अपने घर के चारे के पाटोरपोश में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.