बालोतरा (बाड़मेर). शहर में लंबे समय से हो रही वाहन चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बालोतरा से 12 मोटर साइकिल और 2 कार चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है. पुलिस वाहन बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की रोकथाम को लेकर एसपी आनंद शर्मा के निर्देशन में गठित टीम में शामिल हेड कांस्टेबल इंद्रसिंह, कांस्टेबल उदयसिंह, अशोक कुमार, जोगाराम, मेघाराम, दुर्गाराम और ओमप्रकाश ने वारदात स्थलों और आस-पास की जगहों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए. वहीं संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की. जिस पर पुलिस ने प्रभुराम और पवन कुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की.
पढ़ें: RSRDC भ्रष्टाचार मामला: ACB ने खंगाला जीएम का बैंक लॉकर, लाखों की नगदी और आभूषण बरामद
जिसमें आरोपी प्रभुराम ने बालोतरा शहर से 2 कार अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया. वहीं पवन कुमार ने अपने साथियों के साथ 12 बाइक चोरी की. साथ ही प्रभुराम फोर व्हीलर और मोटरसाइकिल चोरी का आदतन अपराधी है. पुलिस आरोपियों से वाहन बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है. आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी करने के बाद मौका मिलते ही साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देते थे.