छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार रात से लागू किए गए लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. छबड़ा में गुरुवार सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था, तो वहीं पुलिस के जवान और पुलिस टीम बराबर कस्बे में मुस्तैद होकर गश्त कर रही थी.
जानकारी के अनुसार सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने और मास्क उपयोग नहीं करने वाले लोगों का पुलिस चालान बनाते नजर आई. साथ ही बिना वजह घरों से निकले लोगों को समझाइश कर घरों की ओर भेजा जा रहा था.
पढ़ें- बारां के छबड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज रात 9 बजे से 1 सितंबर तक लॉकडाउन लागू
बाजार बंद को लेकर जहां पुलिस की टीम और पुलिस जवान सुबह से बाजारों में गश्त करते नजर आए, तो दूसरी ओर गली मोहल्लों में कुछ दुकानदार चोरी छिपे सामान बेचते नजर आए. कुछ दुकानदार लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए जरूरत के सामानों को निर्धारित दरों से अधिक दरों पर बेचते नजर आए.