दरअसल सिंघवी ने यह बात पत्रकार वार्ता में कही. उनका कहना है कि राज्य सरकार की ऋण माफी योजना केवल कागजों तक सीमित है. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का धरातल पर किसानों को कोई लाभ मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. किसानों के लाभ देने के लिए सरकार पहले फंड की व्यवस्था करे. केंद्र सरकारी बैंकों को राशि उपलब्ध करवाएं.
सिंघवी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा की चुनाव के पूर्व राहुल गांधी ने किसानों से संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. सिंघवी ने इस पूरी घोषणा को थोथी घोषणा बताते हुए कहा कि ऋण माफी नीति का ना तो कैबिनेट में अनुमोदन किया गया है ना ही ऋण माफी नीति बैंकों को उपलब्ध करवाई गई है. इसके बाद भी 7 फरवरी से ऋण माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है.