ETV Bharat / state

Bharat Singh Protest Cancelled : सांगोद विधायक को बारां में प्रदर्शन करने की नहीं मिली अनुमति, आमजन को लिखा पत्र - बारां में प्रदर्शन करने की नहीं मिली अनुमति

सांगोद विधायक भरत सिंह की ओर से 23 जनवरी को बारां में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन रद्द (Bharat Singh Proposed protest cancelled in Baran) हो गया है. उन्हें बारां में प्रदर्शन को लेकर अनुमति नहीं मिली है.

Sangod MLA Bharat Singh Proposed protest
Sangod MLA Bharat Singh Proposed protest
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:15 PM IST

बारां. कोटा जिले के सांगोद विधायक भरत सिंह का 23 जनवरी को आयोजित बारां में अवैध खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन ऐन मौके पर रद्द हो गया है. क्योंकि बारां जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही विधायक भरत सिंह बारां में विरोध प्रदर्शन करने वाले थे. यह बारां जिले से ही विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ था.

इस संबंध में बारां एसपी कल्याणमल मीणा का कहना है कि विधायक भरत सिंह का प्रदर्शन था. इसकी अनुमति जारी नहीं की है. एसपी मीणा ने यह भी बताया कि भरत सिंह के प्रदर्शन के खिलाफ ही दूसरे पक्ष के लोग भी प्रदर्शन पर उतारू हो गए थे. इस टकराव को रोकने के लिए ही प्रशासन ने भरत सिंह को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है.

पढ़ें. Bharat Singh in Jhalawar : अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सांगोद विधायक, बोले- भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले हुए हैं

कांग्रेस कार्यकर्ता ही आपस में टकरा सकते थेः संभावना जताई जा रही है कि भरत सिंह के प्रदर्शन को लेकर बारां के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी खासे नाराज नजर आ रहे थे. बारां के दोनों विधायकों ने पत्र जारी कर भरत सिंह को जयचंद कहा था. साथ ही कुछ कार्यकर्ता भरत सिंह के प्रदर्शन के विरोध में ही उतरने की घोषणा कर चुके थे. अगर इस तरह से प्रदर्शन को अनुमति मिलती तो कांग्रेस के कार्यकर्ता ही दो धड़ों में बंटकर आपस में टकरा जाते.

Bharat Singh Protest Cancelled
सांगोद विधायक को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं

पढ़ें. Bharat Singh Targets Bhaya: भरत सिंह फिर बरसे मंत्री भाया पर, कहा- हमारी सरकार पर 'कलंक'

बिना अनुमति नहीं कर सकते प्रदर्शनः दूसरी तरफ भरत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता को पत्र के जरिए बारां में आयोजित प्रदर्शन को रद्द करने की सूचना दी है. भरत सिंह ने जारी किए अपने पत्र में बताया है कि बारां में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. बिना अनुमति प्रदर्शन करना उचित नहीं है. उन्होंने पत्र में यह भी हवाला दिया है कि बिना अनुमति के प्रदर्शन करके अनुशासन तोड़ना गलत होगा. इसलिए यह प्रदर्शन नहीं होगा.

कांग्रेस को कमजोर करने के लिए आरोपः भरत सिंह के प्रदर्शन को लेकर मंत्री भाया के करीबी और बारां के विधायक पानाचंद मेघवाल और निर्मला सहरिया ने भी विरोध जताया था. दोनों विधायकों ने भरत सिंह को कांग्रेस का जयचंद बताया है. साथ ही लिखा है कि भरत सिंह हाड़ौती में पार्टी को कमजोर करने के लिए ओछी हरकतें कर रहे हैं. आए दिन अनावश्यक रूप से बारां में विरोध प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कहा था कि भरत सिंह की यह हरकतें हाड़ौती और विशेष रूप से बारां जिले में कांग्रेस को कमजोर करने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा है.

बारां. कोटा जिले के सांगोद विधायक भरत सिंह का 23 जनवरी को आयोजित बारां में अवैध खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन ऐन मौके पर रद्द हो गया है. क्योंकि बारां जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही विधायक भरत सिंह बारां में विरोध प्रदर्शन करने वाले थे. यह बारां जिले से ही विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ था.

इस संबंध में बारां एसपी कल्याणमल मीणा का कहना है कि विधायक भरत सिंह का प्रदर्शन था. इसकी अनुमति जारी नहीं की है. एसपी मीणा ने यह भी बताया कि भरत सिंह के प्रदर्शन के खिलाफ ही दूसरे पक्ष के लोग भी प्रदर्शन पर उतारू हो गए थे. इस टकराव को रोकने के लिए ही प्रशासन ने भरत सिंह को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है.

पढ़ें. Bharat Singh in Jhalawar : अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सांगोद विधायक, बोले- भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले हुए हैं

कांग्रेस कार्यकर्ता ही आपस में टकरा सकते थेः संभावना जताई जा रही है कि भरत सिंह के प्रदर्शन को लेकर बारां के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी खासे नाराज नजर आ रहे थे. बारां के दोनों विधायकों ने पत्र जारी कर भरत सिंह को जयचंद कहा था. साथ ही कुछ कार्यकर्ता भरत सिंह के प्रदर्शन के विरोध में ही उतरने की घोषणा कर चुके थे. अगर इस तरह से प्रदर्शन को अनुमति मिलती तो कांग्रेस के कार्यकर्ता ही दो धड़ों में बंटकर आपस में टकरा जाते.

Bharat Singh Protest Cancelled
सांगोद विधायक को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं

पढ़ें. Bharat Singh Targets Bhaya: भरत सिंह फिर बरसे मंत्री भाया पर, कहा- हमारी सरकार पर 'कलंक'

बिना अनुमति नहीं कर सकते प्रदर्शनः दूसरी तरफ भरत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता को पत्र के जरिए बारां में आयोजित प्रदर्शन को रद्द करने की सूचना दी है. भरत सिंह ने जारी किए अपने पत्र में बताया है कि बारां में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. बिना अनुमति प्रदर्शन करना उचित नहीं है. उन्होंने पत्र में यह भी हवाला दिया है कि बिना अनुमति के प्रदर्शन करके अनुशासन तोड़ना गलत होगा. इसलिए यह प्रदर्शन नहीं होगा.

कांग्रेस को कमजोर करने के लिए आरोपः भरत सिंह के प्रदर्शन को लेकर मंत्री भाया के करीबी और बारां के विधायक पानाचंद मेघवाल और निर्मला सहरिया ने भी विरोध जताया था. दोनों विधायकों ने भरत सिंह को कांग्रेस का जयचंद बताया है. साथ ही लिखा है कि भरत सिंह हाड़ौती में पार्टी को कमजोर करने के लिए ओछी हरकतें कर रहे हैं. आए दिन अनावश्यक रूप से बारां में विरोध प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कहा था कि भरत सिंह की यह हरकतें हाड़ौती और विशेष रूप से बारां जिले में कांग्रेस को कमजोर करने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.