अंता (बारां). जिले के सीसवाली थानांतर्गत दुष्कर्म पीड़िता न्याय को लेकर पुछले 2 महीने से पुलिस के उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक उसे न्याय मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पीड़िता की ओर से शुक्रवार को एसपी को परिवाद देकर जांच अधिकारी को बदलने की मांग की गई है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, ऐसे में आरोपी लगातार पीड़िता को धमका रहे हैं.
एसपी को दिए परिवाद में पीड़िता ने आरोपियों के धारा 363, 366, 376 डी, 342 आईपीसी में सीसवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें सीसवाली पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं पीड़िता की ओर से सीसवाली पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर एक प्रार्थना पत्र पूर्व में भी दिया गया था. जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये है मामला..
पीड़िता का कहना है कि 1 जुलाई को उसे गांव के 2 लड़के यह कहकर बाइक पर बैठा कर ले गए कि, उसे उसके माता-पिता ने खेत पर बुलाया है. जिसके बाद आरोपियों ने उसे पिता के पास नहीं ले जाकर चाकू की नोक पर श्योपुर ले गए. जहां उन्होंने पीड़िता को एक कमरे में एक महीने तक बंधक बना कर रखा. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
पढ़ें: पन्ना हत्याकांड का अंतिम आरोपी गिरफ्तार, जंगल से दबोचा
वहीं मौका पाकर पीड़िता ने किसी अन्य के मोबाइल से परिजनों को सूचित किया. जिसपर परिजनों ने सीसवाली पुलिस की मदद से आरोपियों के चुंगल से युवती को छुड़ाया. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है साथ ही पीड़िता को आरोपियों की ओर से लगातार धमकी मिल रही है.