छबड़ा (बारां). जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्व अस्तित्व संस्था की ओर से रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रैम्प वॉक सहित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर उर्मिला जैन मौजूद रही.
इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं करने की बात पर जोर दिया. बता दें कि स्व असतित्व संस्था गत 16 साल से असहाय महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बना रही है.
पढ़ेंः छबड़ाः हादसों का रविवार, एक व्यक्ति की करंट लगने से, तो दूसरे की सड़क दुर्घटना में गई जान
इस मौके पर संस्था ने प्रक्षिशित महिलाओं द्वारा मॉडल कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका ब्रांड एम्बेसडर उर्मिला जैन ने निरीक्षण किया. संस्था की बालिकाओ महिलाओं द्वारा फैंसी ड्रेस रैम्प वॉक का भी प्रदर्शन किया गया.