अंता (बारां). जिले के अंता में सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम दुर्दशा का शिकार बना हुआ है. इस खेल मैदान में बारिश का पानी भरा रहने के कारण खिलाड़ियों को खेल के लिए तरसना पड़ रहा है. स्टेडियम की दशा सुधारने को लेकर खिलाड़ियों की ओर से कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पालिका इस समस्या को नजर अंदाज कर रहा है.
कस्बे के बीचों-बीच स्थित इस स्टेडियम में पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते जहां इसके सौन्दर्यकरण को ग्रहण लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों को भी इसका समुचित लाभ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस स्टेडियम में पानी की निकासी नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही यह पानी से भर जाता है और कई दिनों तक इसमे पानी भरा रहने से खिलाड़ियों को खेल के लिए तरसने पर मजबूर होना पड़ता है. जबकि इसी स्टेडियम में पूर्व में कई बार राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिताएं हो चुकी है.
बारिश के दिनों में तो इस स्टेडियम की हालत और भी दयनीय हो जाती है. स्टेडियम में लम्बी-लम्बी घांस उग जाती है. इसी स्टेडियम में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की ओर से एक करोड़ की लागत से बेडमिंटन हाल का निर्माण कार्य कराया गया था. जिसका 2 साल बाद 16 जनवरी को खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से उद्धाटन किया जाएगा.
पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
बता दें कि भाजपा शासन के दौरान पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की ओर से स्टेडियम के निर्माण कार्यो को लेकर 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए थे, लेकिन बाद में सरकार बदल जाने के कारण मात्र एक करोड़ की लागत का बेडमिंटन होल ही बन पाया, बाकी के निर्माण कार्य खटाई में चले गए.