ETV Bharat / state

नरेश मीणा के समर्थक मंत्री प्रमोद जैन भाया के घर की तरफ कर गए कूच, पुलिस ने शहर के बाहर खदेड़ा, लगाई धारा 144

बारां में नरेश मीणा के समर्थकों की ओर से मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास की तरफ कूच करने और दोनों तरफ से समर्थकों के एकत्रित होने पर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही पुलिस ने नरेश मीणा के समर्थकों को शहर से बाहर खदेड़ दिया है.

Protest of Naresh Meena supporters
मंत्री प्रमोद जैन भाया के घर की तरफ कर गए कूच
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 11:41 PM IST

बारां. कांग्रेस नेता नरेश मीणा के समर्थकों ने बुधवार को बारां शहर में मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास की तरफ कूच कर दिया. पुलिस ने सभी लोगों को सहकार भवन के नजदीक रोक लिया. इस पर नरेश मीणा समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प के दौरान 5 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. वहीं नरेश मीणा के समर्थकों को भी चोटें आई हैं. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही मीणा के समर्थकों को पुलिस ने जबरन खदेड़ते हुए शहर से बाहर निकाला. जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि कुछ लोगों ने शहर में शांति भंग करने और कानून व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास किया है. इसी के चलते धारा 144 लगाई गई है.

बता दें कि कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की हत्या के विरोध में मोठपुर थाना इलाके में प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने बस में आगजनी कर दी थी, जिस पर पुलिस ने 15 सितंबर को नरेश मीणा, सूरज और मोनू मीना को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया था. इन्हें रिहा करने की मांग को लेकर नरेश मीणा के समर्थकों और परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर मंगलवार से धरना शुरू कर दिया था. इसके बाद बुधवार को नरेश मीणा को अटरू एडीजे कोर्ट से जमानत मिल गई. इसके बाद नरेश मीणा का काफिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और सभी समर्थक एक राय होकर मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास के लिए रवाना हो गए, लेकिन पुलिस ने इंटेलिजेंस से मिली सूचना पर सभी लोगों को सहकार भवन के नजदीक रोक लिया.

पढ़ें: Congress Leader Arrested : हाईवे जाम और बस जलाने के मामले में नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पुलिस से हुई झड़पः इस पर पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने उनके काफिले को नेशनल हाईवे 27 की तरफ डायवर्ट कर दिया. समर्थकों को खदेड़ने के दौरान पांच पुलिसकर्मियों को चोट लग गई. साथ ही नरेश मीणा के समर्थक भी चोटिल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाने के लिए इन्हें जबरन शहर की सीमा से बाहर खदेड़ा है.

पढ़ें: कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई को लेकर प्रदर्शन, घंटों से जारी है धरना

पुलिस जाप्ता तैनातः वहीं, मंत्री प्रमोद जैन भाया के समर्थक भी उनके श्रीजी चौक स्थित निवास के बाहर एकत्रित हो गए. साथ ही पुलिस ने वहां भी भारी मात्रा में जाता तैनात कर दिया. मंत्री भाया के समर्थक आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी पहुंचने लगे थे. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले में एहतियातन जिला कलेक्टर से कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की थी. इसके बाद बारां जिला कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दिया.

बारां. कांग्रेस नेता नरेश मीणा के समर्थकों ने बुधवार को बारां शहर में मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास की तरफ कूच कर दिया. पुलिस ने सभी लोगों को सहकार भवन के नजदीक रोक लिया. इस पर नरेश मीणा समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प के दौरान 5 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. वहीं नरेश मीणा के समर्थकों को भी चोटें आई हैं. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही मीणा के समर्थकों को पुलिस ने जबरन खदेड़ते हुए शहर से बाहर निकाला. जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि कुछ लोगों ने शहर में शांति भंग करने और कानून व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास किया है. इसी के चलते धारा 144 लगाई गई है.

बता दें कि कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की हत्या के विरोध में मोठपुर थाना इलाके में प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने बस में आगजनी कर दी थी, जिस पर पुलिस ने 15 सितंबर को नरेश मीणा, सूरज और मोनू मीना को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया था. इन्हें रिहा करने की मांग को लेकर नरेश मीणा के समर्थकों और परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर मंगलवार से धरना शुरू कर दिया था. इसके बाद बुधवार को नरेश मीणा को अटरू एडीजे कोर्ट से जमानत मिल गई. इसके बाद नरेश मीणा का काफिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और सभी समर्थक एक राय होकर मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास के लिए रवाना हो गए, लेकिन पुलिस ने इंटेलिजेंस से मिली सूचना पर सभी लोगों को सहकार भवन के नजदीक रोक लिया.

पढ़ें: Congress Leader Arrested : हाईवे जाम और बस जलाने के मामले में नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पुलिस से हुई झड़पः इस पर पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने उनके काफिले को नेशनल हाईवे 27 की तरफ डायवर्ट कर दिया. समर्थकों को खदेड़ने के दौरान पांच पुलिसकर्मियों को चोट लग गई. साथ ही नरेश मीणा के समर्थक भी चोटिल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाने के लिए इन्हें जबरन शहर की सीमा से बाहर खदेड़ा है.

पढ़ें: कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई को लेकर प्रदर्शन, घंटों से जारी है धरना

पुलिस जाप्ता तैनातः वहीं, मंत्री प्रमोद जैन भाया के समर्थक भी उनके श्रीजी चौक स्थित निवास के बाहर एकत्रित हो गए. साथ ही पुलिस ने वहां भी भारी मात्रा में जाता तैनात कर दिया. मंत्री भाया के समर्थक आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी पहुंचने लगे थे. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले में एहतियातन जिला कलेक्टर से कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की थी. इसके बाद बारां जिला कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.