अंता (बारां). जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले मजदूरों को रोका जा रहा है. जहां से बाद में उन्हें बसों से अपने घरों पर पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में यहां ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रोजाना मजदूरों को नाश्ता करवा रहें है, जिससे भूखे प्यासे मजदूरों को राहत मिल सके. हालांकि बाद में उन्हें खाना खिला कर बसों से छोड़ा जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान जरूरत मन्दों के लिए कई लोग बढ़ चढ़ कर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है. कोई घर घर जाकर सब्जी और दूध बांटकर मदद कर रहा है, तो कोई खाने के पैकेट बांटकर. वहीं अंता थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन भी इस नेक कार्य को अंजाम देने में पीछे नही है.
मंगलवार को हेड कांस्टेबल ने जिले की सीमा पर ठहरे लगभग 150 मजदूरों को पोहे और हलवा बनवा कर खिलाया. वहीं गत 3 -4 दिनों से हेड कांस्टेबल सीमा पर मजदूरों को पोहे का नाश्ता करावा रहें है. हेड कांस्टेबल का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंद गरीबों की सहायता करने से सकून की अनुभूति प्राप्त होती है.