ETV Bharat / state

बारां: जिले की सीमा पर पुलिसकर्मी निभा रहे मानवता का धर्म, मजदूरों को करा रहे नाश्ता - Policemen are getting breakfast

बारां जिले के अंता के समीप जिले की सीमा पलायथा पर पुलिस का एक दूसरा रूप भी देखने को मिल रहा है. जिले की सीमा पर दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों को पुलिसकर्मी गत 3-4 दिनों से नाश्ता करवा रहें है.

Breakfast for migrant labours in Anta, बारां न्यूज, अंता में मजदूरों को नाश्ता
पुलिसकर्मी करवा रहें नाश्ता
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:31 PM IST

अंता (बारां). जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले मजदूरों को रोका जा रहा है. जहां से बाद में उन्हें बसों से अपने घरों पर पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में यहां ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रोजाना मजदूरों को नाश्ता करवा रहें है, जिससे भूखे प्यासे मजदूरों को राहत मिल सके. हालांकि बाद में उन्हें खाना खिला कर बसों से छोड़ा जा रहा है.

पुलिसकर्मी करवा रहें नाश्ता

लॉकडाउन के दौरान जरूरत मन्दों के लिए कई लोग बढ़ चढ़ कर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है. कोई घर घर जाकर सब्जी और दूध बांटकर मदद कर रहा है, तो कोई खाने के पैकेट बांटकर. वहीं अंता थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन भी इस नेक कार्य को अंजाम देने में पीछे नही है.

ये पढ़ें: कोरोना को हराना है...देश को जीताना है...इसी जुनून के साथ बिना किसी गम के मैदान में डटे हैं बहादुर कर्मवीर

मंगलवार को हेड कांस्टेबल ने जिले की सीमा पर ठहरे लगभग 150 मजदूरों को पोहे और हलवा बनवा कर खिलाया. वहीं गत 3 -4 दिनों से हेड कांस्टेबल सीमा पर मजदूरों को पोहे का नाश्ता करावा रहें है. हेड कांस्टेबल का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंद गरीबों की सहायता करने से सकून की अनुभूति प्राप्त होती है.

अंता (बारां). जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले मजदूरों को रोका जा रहा है. जहां से बाद में उन्हें बसों से अपने घरों पर पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में यहां ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रोजाना मजदूरों को नाश्ता करवा रहें है, जिससे भूखे प्यासे मजदूरों को राहत मिल सके. हालांकि बाद में उन्हें खाना खिला कर बसों से छोड़ा जा रहा है.

पुलिसकर्मी करवा रहें नाश्ता

लॉकडाउन के दौरान जरूरत मन्दों के लिए कई लोग बढ़ चढ़ कर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है. कोई घर घर जाकर सब्जी और दूध बांटकर मदद कर रहा है, तो कोई खाने के पैकेट बांटकर. वहीं अंता थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन भी इस नेक कार्य को अंजाम देने में पीछे नही है.

ये पढ़ें: कोरोना को हराना है...देश को जीताना है...इसी जुनून के साथ बिना किसी गम के मैदान में डटे हैं बहादुर कर्मवीर

मंगलवार को हेड कांस्टेबल ने जिले की सीमा पर ठहरे लगभग 150 मजदूरों को पोहे और हलवा बनवा कर खिलाया. वहीं गत 3 -4 दिनों से हेड कांस्टेबल सीमा पर मजदूरों को पोहे का नाश्ता करावा रहें है. हेड कांस्टेबल का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंद गरीबों की सहायता करने से सकून की अनुभूति प्राप्त होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.