बारां. आज के युग में भले ही विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली हो, लेकिन कभी-कभी कुदरत ऐसे खेल खेलती है जिसे समझ पाना इंसान के भी बस में नहीं होता. ऐसा ही एक मामला बारां जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांता में देखने को मिला. जहां, एक भूखंड में लगे नीम के पेड़ से दूध निकलने पर हलचल मच गई.
नीम के पेड़ से दूध का निकलना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है
नीम के पेड़ से दूध निकलने की घटना आस-पास के मोहल्ले और कस्बे में आग की तरह फैल गई. जिसकी वजह से पेड़ को देखने महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि शनिवार को पेड़ में से दूधनुमा सफ़ेद झाग धीरे-धीरे निकलन रहा था और अंधेरा होने के बाद इसका प्रवाह तेज हो गया जिसके बाद से पेड़ से दूध की धारा लगातार बह रही है.
पढें - एक घंटे के अंदर तीसरी बार स्थगित हुई सधारण सभा की बैठक
देखने वाले लोगों को यह घटना आश्चर्यजनक लगी और वो इस सोच में पड़ गए कि आखिर ये दुधनुमा चीज है क्या. जैसे-जैसे बात फैली, एक-एक कर लोग पेड़ को देखने के लिए इकट्ठा होने लगे और सोमवार अलसुबह से ही यहां लोगों की आवाजाही है.
साथ ही लोग शीशियों में पेड़ से निकलने वाले सफ़ेद दूध जैसे पदार्थ को भर कर अपने घर ले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पदार्थ को वो दवा के रूप में, लाइलाज बीमारी ठीक करने के उपयोग में लाया जा सकता है. इसे लगाने से चमड़ी रोग ठीक हो जाती है. हालांकि यह पहली बार नहीं है इस तरह नीम के पेड़ से सफेद पदार्थ निकलने की घटना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है. लेकिन अब नीम के पेड़ से निकलते दूध की धार के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है.