अंता (बारां). समय से पहले पंजाब लौट रही हार्वेस्टर मशीनों को जिले की सीमा पर रोकने से काली सिंध नदी की पुलिया पर हार्वेस्टर मशीनों की लम्बी लाइन लग गई है. हार्वेस्टर मशीन मालिकों का कहना है कि उन्हें शुक्रवार रात्रि से जिले की सीमा पर रोक रखा है.
प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा उन्हें अपने घरों पर जाने भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस हेड कांस्टेबल बाबू लाल मीना का कहना कि हार्वेस्टर मशीन चालक क्षेत्र की आधी अधूरी फसल काट कर अपने इलाको में जा रहे है. जिसके चलते जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन्हें रोका गया है.
पढ़ेंः सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना
दूसरी ओर सभी हार्वेस्टर मशीन चालक बारां जिले से चले जाएंगे, तो क्षेत्र के किसानों के सामने फसल कटाने की भयंकर समस्या खड़ी हो जाएगी. वर्तमान में खेतों में रोजाना आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसे में अपनी फसलों की कटाई को लेकर भी किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं.