अंता (बारां). बारां जिले के अन्ता में नगर पालिका चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई. जिसमें 192 नामांकन पत्रों में से 49 नामांकन पत्र खारिज किये गए. जिनमें भाजपा के 3 प्रत्याशियों के नामांकन भी खारिज हुए हैं. ऐसे में इनके स्थान पर डमी नामांकन भरने के कारण इनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी.
पढ़ें. राजस्थान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फार्मूला तय
नामांकन की समीक्षा में भाजपा के तीन मुख्य प्रत्याशी चुनावी दौड़ से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब इनकी पत्नियां चुनाव लड़ेंगी. इनमें वार्ड 14 से हेमंत नागर 27 महेश पंवार तथा 28 से सतीश नागर का समीक्षा के दौरान नामांकन खारिज होने के कारण इनकी पत्नियां चुनाव लड़ेगी. एसडीओ रजत विजयवर्गीय ने बताया कि नगर पालिका के चुनाव को लेकर 35 वार्डों के लिए 159 प्रत्यशियों द्वारा 192 नामांकन दाखिल किए गए थे. जिनमें से समीक्षा के बाद 49 नामांकन खारिज किये गए हैं. ऐसे में 132 प्रत्याशी फिलहाल चुनाव मैदान में हैं.
3 दिसम्बर को नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि 11 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर कस्बे में प्रचार प्रसार नजर आने लगा है. प्रत्याशियों द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर 35 वार्डों में 23 हजार 909 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 50 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.