ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां ! बाराती ने वधु पक्ष के लोगों को कार से कुचला, एक की मौत, कई घायल - दौसा में हिट एंड रन

दौसा में शादी के दौरान पटाखों को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने वधु पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया.

दौसा में हिट एंड रन
दौसा में हिट एंड रन (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 7:07 AM IST

दौसा: जिले के लालसोट उपखंड में स्थित लाडपुरा गांव में रविवार रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में पटाखों को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए युवक ने अपनी कार से वधु पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया, जिससे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. एक किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

हादसे के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया, जिसे चिह्नित कर उसकी तलाश की जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है. : रामनिवास मीना, थाना प्रभारी, लालसोट

विधायक रामविलास मीना ने बताया कि वारदात के समय वो शादी समारोह में अंदर टेंट में मौजूद थे. इस दौरान चीख पुकार सुनकर बाहर आए, तब तक आरोपी युवक फरार हो गया था. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में दुल्हन का एक चचेरा भाई शौकीन मीना भी गंभीर घायल हुआ है.

विधायक रामविलास मीना (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें. सांवरिया जी में हिट एंड रन के शिकार श्रद्धालु ने 20 दिन बाद तोड़ा दम, कार ने 9 लोगों को कुचला था

पटाखे चलाने को लेकर बताया जा रहा विवाद : बता दें कि, जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव निवासी कैलाश मीना की बेटी की शादी थी. वहीं, निवाई के भगवतपुरा गांव से बारात आई थी. ऐसे में शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी पहुंचे थे. रात करीब साढ़े 8 बजे बाराती और वधु पक्ष के लोगों में पटाखों को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद आरोपी युवक ने कार से वधू पक्ष के लोगों को कुचल दिया.

8 गंभीर घायलों को किया रेफर, एक की मौत : मामले की सूचना मिलने पर शादी समारोह में मौजूद लालसोट विधायक रामविलास मीना सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार लेकर फरार हो गया था. विधायक रामविलास मीना ने अपनी कार से कई घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 8 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में दौसा और जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, गोलू मीना (17) निवासी लाडपुरा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दौसा: जिले के लालसोट उपखंड में स्थित लाडपुरा गांव में रविवार रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में पटाखों को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए युवक ने अपनी कार से वधु पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया, जिससे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. एक किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

हादसे के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया, जिसे चिह्नित कर उसकी तलाश की जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है. : रामनिवास मीना, थाना प्रभारी, लालसोट

विधायक रामविलास मीना ने बताया कि वारदात के समय वो शादी समारोह में अंदर टेंट में मौजूद थे. इस दौरान चीख पुकार सुनकर बाहर आए, तब तक आरोपी युवक फरार हो गया था. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में दुल्हन का एक चचेरा भाई शौकीन मीना भी गंभीर घायल हुआ है.

विधायक रामविलास मीना (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें. सांवरिया जी में हिट एंड रन के शिकार श्रद्धालु ने 20 दिन बाद तोड़ा दम, कार ने 9 लोगों को कुचला था

पटाखे चलाने को लेकर बताया जा रहा विवाद : बता दें कि, जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव निवासी कैलाश मीना की बेटी की शादी थी. वहीं, निवाई के भगवतपुरा गांव से बारात आई थी. ऐसे में शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी पहुंचे थे. रात करीब साढ़े 8 बजे बाराती और वधु पक्ष के लोगों में पटाखों को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद आरोपी युवक ने कार से वधू पक्ष के लोगों को कुचल दिया.

8 गंभीर घायलों को किया रेफर, एक की मौत : मामले की सूचना मिलने पर शादी समारोह में मौजूद लालसोट विधायक रामविलास मीना सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार लेकर फरार हो गया था. विधायक रामविलास मीना ने अपनी कार से कई घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 8 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में दौसा और जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, गोलू मीना (17) निवासी लाडपुरा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.