जयपुर: विधानसभा में बजट 2025-26 पेश किए जाने के बाद प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और सचिवों को बजट घोषणाओं के त्वरित और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं. इसके तहत, सभी मंत्री और सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे और बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, प्रभारी मंत्री और सचिव आज से अपने जिलों का दौरा शुरू करेंगे. ये दौरे दो दिन तक चलेंगे, जिसमें मंत्री और सचिव बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे, भूमि चिन्हीकरण और आवंटन की प्रगति देखेंगे और पिछले वर्ष की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे. इसके बाद, मंत्री और सचिव संबंधित जिलों से रिपोर्ट संकलित करेंगे और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे. साथ ही, इन दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी और रिपोर्ट राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 24 फरवरी तक अपलोड की जाएगी.
जिन मंत्री और सचिवों को मिली जिम्मेदारी:
- डिप्टी सीएम दीया कुमारी: अजमेर और ब्यावर (केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के साथ)
- डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा: भीलवाड़ा (दामोदर अग्रवाल के साथ)
- किरोड़ी लाल मीणा: अलवर
- राज्यवर्धन सिंह: दौसा
- गजेंद्र सिंह: बीकानेर
- मदन दिलावर: जोधपुर
- कन्हैया लाल: नागौर, कुचामन-डीडवाना
- जोगाराम पटेल: जयपुर
- सुरेश सिंह रावत: डीग, भरतपुर
- अविनाश गहलोत: चुरू और झुंझुनूं
- सुमित गोदारा: श्रीगंगानगर
- जोराराम कुमावत: बाड़मेर
- बालोतरा बाबूलाल खराड़ी: बांसवाड़ा
- हेमंत मीणा: उदयपुर, सलूंबर
- संजय शर्मा: सीकर
- गौतम दक: कोटा
- झाबर सिंह खर्रा: पाली
- हीरालाल नगर: टोंक - बूंदी
- ओटाराम देवासी: झालावाड़ - बारां
- मंजू बाघमार: चितौड़गढ़
- विजय सिंह कोटपूतली: बहरोड़
- कृष्ण कुमार विश्नोई: सिरोही
- जवाहर सिंह बेढम: धौलपुर
- ओंकार सिंह लखावत: राजसमंद
- प्रेम सिंह बाजोर: हनुमानगढ़
- राजेंद्र नायक: डूंगरपुर
- जसवंत बिश्नोई: फलोदी
- ओमप्रकाश भडाणा: सवाई माधोपुर
- पहलाद टांक: प्रतापगढ़
- सी आर चौधरी: जैसलमेर
- रामगोपाल सुथार: करौली
- जोगेश्वर गर्ग: जालौर