ETV Bharat / state

Firing on Congress leader : बारां कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कोटा के अस्पताल में मौत, जिला महासचिव ने मारी थी गोली

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:03 PM IST

बारां में बुधवार को शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा को कांग्रेस महासचिव ने गोली मार (Firing On Congress leader) दी थी, इलाज के दौरान गुरुवार को उनका मौत हो गई.

Firing on Congress leader
Firing on Congress leader

बारां. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर फायरिंग में घायल हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने गुरुवार को कोटा के अस्पताल में दम तोड़ दिया. बुधवार को कांग्रेस महासचिव ने शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली मार दी थी, जिसके बाद गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया था. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वेंटिलेटर पर तोड़ दम : बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन का कहना है कि कांग्रेस के बारां शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली लगने के बाद कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. आज गौरव शर्मा ने वेंटिलेटर पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम बारां में होगा या फिर कोटा में यह परिजन ही तय करेंगे. अंतिम संस्कार बारां में ही किया जाएगा. पुलिस भी पूरी सुरक्षा में ही अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में जुटी हुई है.

पढ़ें. Rajasthan : बारां में जिला महासचिव ने शहर अध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर हालत में कोटा रेफर

सिर में लगी थी गोली : बता दें कि प्रॉपर्टी के विवाद में कांग्रेस के जिला महासचिव राजेंद्र मीणा उर्फ राजू मुंडला ने बुधवार को गौरव शर्मा पर फायरिंग की थी. यह गोली उनके सिर में लगी थी. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गौरव शर्मा के सिर से गोली निकाली थी. इसके बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर आईसीयू में थे. गौरव शर्मा इससे पहले के नगर परिषद के बोर्ड में उपाध्यक्ष भी रहे हैं. साथ ही वे ब्राह्मण संगठनों से भी जुड़े हुए हैं.

कांग्रेस महासचिव ने की फायरिंग : जानकारी के अनुसार बारां जिला कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला और गौरव शर्मा दोनों अच्छे दोस्त और पार्टनर भी रहे हैं. दोनों ने साथ में बारां में आवासीय कॉलोनी की प्लानिंग की थी, जिसके कारण दोनों में विवाद हो गया. बुधवार को तलवाड़ा रोड पर एक निर्मित की जा रही आवासीय योजना पर दोनों का खूब विवाद हुआ. इस दौरान महासचिव राजेंद्र मीणा ने गौरव शर्मा पर फायर कर दिया.

बारां. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर फायरिंग में घायल हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने गुरुवार को कोटा के अस्पताल में दम तोड़ दिया. बुधवार को कांग्रेस महासचिव ने शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली मार दी थी, जिसके बाद गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया था. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वेंटिलेटर पर तोड़ दम : बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन का कहना है कि कांग्रेस के बारां शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली लगने के बाद कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. आज गौरव शर्मा ने वेंटिलेटर पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम बारां में होगा या फिर कोटा में यह परिजन ही तय करेंगे. अंतिम संस्कार बारां में ही किया जाएगा. पुलिस भी पूरी सुरक्षा में ही अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में जुटी हुई है.

पढ़ें. Rajasthan : बारां में जिला महासचिव ने शहर अध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर हालत में कोटा रेफर

सिर में लगी थी गोली : बता दें कि प्रॉपर्टी के विवाद में कांग्रेस के जिला महासचिव राजेंद्र मीणा उर्फ राजू मुंडला ने बुधवार को गौरव शर्मा पर फायरिंग की थी. यह गोली उनके सिर में लगी थी. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गौरव शर्मा के सिर से गोली निकाली थी. इसके बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर आईसीयू में थे. गौरव शर्मा इससे पहले के नगर परिषद के बोर्ड में उपाध्यक्ष भी रहे हैं. साथ ही वे ब्राह्मण संगठनों से भी जुड़े हुए हैं.

कांग्रेस महासचिव ने की फायरिंग : जानकारी के अनुसार बारां जिला कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला और गौरव शर्मा दोनों अच्छे दोस्त और पार्टनर भी रहे हैं. दोनों ने साथ में बारां में आवासीय कॉलोनी की प्लानिंग की थी, जिसके कारण दोनों में विवाद हो गया. बुधवार को तलवाड़ा रोड पर एक निर्मित की जा रही आवासीय योजना पर दोनों का खूब विवाद हुआ. इस दौरान महासचिव राजेंद्र मीणा ने गौरव शर्मा पर फायर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.