बारां. रीको औद्योगिक क्षेत्र के एक गेहूं के गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने आग बुझाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम में 2 हजार मीट्रिक टन गेहूं भरा हुआ था, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए के लगभग बताई जा रही है.
अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है. नुकसान का सम्पूर्ण आंकलन होना बाकी है. गोदाम के मालिक राजेंद्र विजय ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा हूं. गोदाम में कहीं भी कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसलिए शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता है.
राजेंद ने आशंका जताई है कि यह काम किसी व्यक्ति का हो सकता है. गोदाम में आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अनुमान अभी लगाना है. गोदाम में लगभग 4 करोड़ रुपए का गेहूं है. पुलिस व अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.