छबड़ा (बारां). चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रथम चरण के तहत किए जा रहे कोविड 19 वैक्सिनेशन अभियान के तहत सोमवार को छबड़ा में टीकाकरण किया गया. वहीं, 16 जनवरी को जहां 73 तो वहीं सोमवार को 60 लोगों के टीके लगाए गए है. जिला चिकित्सालय की ओर से उपलब्ध कराए गए 210 वैक्सिनेशन में से शेष बचे टीको को आगामी आदेश मिलते ही लगाया जाएगा. कोविड 19 वैक्सीन को लेकर आज भी चला टीकाकरण अभियान-प्रथम चरण के तहत आज भी लगाये गए कोविड 19 वेक्सीन टिके- आज भी सो लोगों का रखा गया था टारगेट,
चिकित्सा और स्वास्थ विभाग की ओर से प्रथम चरण में लगाए जा रहे कोविड 19 वैक्सीन के टीकारण को लेकर सोमवार को छबड़ा के सामुदायिक चिकित्सलय में कोविड 19 वैक्सिनेशन के टीके लगाए गए. वहीं, 16 जनवरी को राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में प्रथम चरण के कोविड 19 वैक्सिनेशन टीकारण को लेकर जिला चिकित्सा विभाग की ओर से छबड़ा चिकित्सालय को 210 वैक्सीन के टीके भेजे गए थे. वहीं प्रथम चरण में एक दिन पहले 16 जनवरी को छबड़ा चिकित्सालय में 73 लोगों को टीके लगाए गए थे. बता दें कि सोमवार को 100 लोगों को टीके लगाने का टारगेट रखा गया था, लेकिन 60 ही लोगों के टीकारण हो पाया है.
बी सी एम एच ओ डॉ. महेश भूटानी ने बताया कि प्रथम चरण में 210 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रख नाम अपलोड किए गए है, जिनमें चिकित्सक, नर्सिंग और आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनियों को प्राथमिकता दी गई है. वहीं इनको द्वितीय चरण में भी फिर से इसी कम्पनी के टीके लगाए जाएंगे. बता दें कि प्रथम चरण के अभियान के तहत 16 लोगों को 73 और सोमवार को 60 यानी 210 वैक्सीन में से कुल 133 लोगों को टीके लग चुके है. शेष बचे वैक्सीन टीको को लेकर अभी अगले टीकाकरण की तारीख नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- बारां: बेचने जा रहे थे सरकारी राशन का गेहूं, पुलिस ने किया जब्त
विभाग की ओर से अगली तारीख की घोषणा करते ही आगामी दिनों में प्रथम चरण के शेष रहे टीकों को लगाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन की ओर से वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर टीका करण कमरे के बाहर पुलिस बल लगाया गया है. जिन लोगों को टीके लग चुके हैं, उन्हें आगामी 28 दिनों बाद द्वितीय चरण शुरू होते ही फिर से टीके लगाए जाएंगे.