अंता (बारां). धाकड़ खेड़ी में गुरुवार शाम को एक 16 वर्षीय छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. छात्रा घर में अकेली थी और परिजन खेत पर काम करने गए हुए थे.
परिजन जब खेत से घर लौटे तो छात्रा फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली. जिसे परिजनों द्वारा नीचे उतारा गया और अंता चिकित्सालय ले जाया गया.
पढे़ं- छात्रावास और कोचिंग संस्थानों से चोरी करने वाला आरोपी 43 मोबाइल के साथ गिरफ्तार
जहां बालिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया.