बारां. विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के बाद आए परिणामों में जिले की चारों सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है. मतगणना के बाद आए परिणामों के बाद अंता से भाजपा के कंवर लाल मीणा, अटरू-बारां से राधेश्याम बैरवा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी और किशनगंज से भाजपा के ललित मीणा विजयी हुए हैं, जिन्हे संबंधित रिटर्निंग आधिकारियों ने विजेता प्रमाण पत्र सौंपे.
मतगणना के बाद आए परिणामों के अनुसार किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा को 101857 मत मिले तो कांग्रेस की निर्मला सहरिया को 79576 वोट मिले हैं. इस प्रकार बीजेपी के ललित 22281 मतों से विजयी हुए. अंता से बीजेपी के कंवर लाल को 87390 तो कांग्रेस के प्रमोद जैन को 81529 वोट मिले. इस प्रकार भाजपा के कंवर लाल 5861 मतों से विजयी घोषित किए गए. छबड़ा से बीजेपी के प्रताप सिंह को 64476 तो वहीं कांग्रेस के करण सिंह को 59445 मत मिले इस प्रकार बीजेपी के प्रताप सिंह 5031 मतों से विजयी हुए.
वहीं, बारां अटरू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के राधेश्याम बैरवा को 101530 मत प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस के पानाचंद मेघवाल को 81776 मत मिले. इस प्रकार भाजपा के राधेश्याम बैरवा 19754 मतों से विजयी हुए. चुनाव परिणामों के बाद जहां भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी देखने को मिली. नतीजे घोषित होने के बाद चारों विजेता प्रत्याशियों की निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए. वहीं, मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया और आतिशबाजी और नारेबाजी का दौर चलता रहा.